/newsnation/media/media_files/2025/07/28/sourav-ganguly-statement-on-ind-vs-pak-asia-cup-2025-2025-07-28-11-33-51.jpg)
Sourav Ganguly Statement on IND vs PAK Asia Cup 2025 Photograph: (social media)
Sourav Ganguly On IND vs PAK Asia Cup 2025: अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार हो रहा था. मगर, अब एशिया कप की तारीखें तय हो गई हैं, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिससे एक बार फिर भारतवासियों में गुस्सा फूट पड़ा है. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि खेल जारी रहना चाहिए. उनके इस बयान ने सनसनी मचा दी है. आइए बताते हैं दादा ने पहलगाम हमले पर क्या कहा...
सौरव गांगुली ने किया IND vs PAK मैच का सपोर्ट
एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है.9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जो यूएई में खेला जाएगा. यानि एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच होने वाला है. हालांकि भारत और पाकिस्तान की खबर जबसे सामने आई है, तब से एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस इसपर गुस्सा उतार रहे हैं. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इसका सपोर्ट किया है.
दादा ने एशिया कप पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं इसके कार्यक्रम से सहमत हूं, खेल जारी रहना चाहिए, पहलगाम में जो हुआ वह कभी नहीं होना चाहिए, लेकिन हम उसे खेल को रोकने नहीं दे सकते, आतंकवाद खत्म होना चाहिए. भारत ने इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, अब यह अतीत की बात है, खेल जारी रहना चाहिए.'
Sourav Ganguly on India vs Pakistan in the Asia Cup — I am OKAY. The sport must GO ON.
— Kalki ♡ (@unfilteredkalki) July 27, 2025
How is this even real? Every single one of them who’s okay with playing against Terroristan should be called out and boycotted. This isn't just sport — it's about blood, not boundaries.
Unite… pic.twitter.com/il0h3vN8Js
9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप
सौ ना कुकुर के बाद आखिरकार अब एशिया कप होने को है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि, टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं बल्कि यूएई में खेला जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था. ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को यूएई में कराया जा रहा है.
मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. इतना ही नहीं, नॉकआउट में भी IND vs PAK दोबारा आमने-सामने आ सकती हैं.
2 ग्रुपों में बंटी हैं 8 टीमें
टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के चलते एशिया कप 2025 को भी फटाफट फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पिछले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार 8 टीमें खेलती नजर आने वाली हैं. इनमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं.
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग
ये भी पढ़ें: 148 साल से जिस रिकॉर्ड पर राज कर रही थी ऑस्ट्रेलिया, उसे भारत ने किया अपने नाम, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की गलती के कारण ही ड्रॉ करा पाई टीम इंडिया, वरना हाथ से निकल जाता मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us