148 साल से जिस रिकॉर्ड पर राज कर रही थी ऑस्ट्रेलिया, उसे भारत ने किया अपने नाम, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india break australia world record most 350 plus scores in one test series

team india break australia world record most 350 plus scores in one test series Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच को भारत ने सफलतापूर्वक ड्रॉ कराया और मेजबानों को जारी सीरीज में अजेय बढ़त बनाने से रोका. मगर, भारत ने इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है. जी हां, टीम इंडिया ने उस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है, जिसपर आज तक ऑस्ट्रेलिया का राज था.

Advertisment

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में 350 रन बनाते ही भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया. भारत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने अब तक इस सीरीज में 7 बार 350+ स्कोर बना दिया है और इससे पहले एक टेस्ट सीरीज में कोई भी टीम 7 बार ऐसा नहीं कर सकी है. इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत की खत्म

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 350 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम पर दर्ज था. कंगारू टीम ने 6 बार 350+ स्कोर बनाने का करिश्मा किया था. लेकिन अब इस मामले में भारतीय टीम आगे निकल गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1920-21 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के ही खिलाफ एक बार फिर टेस्ट सीरीज में 6 बार 350 प्लस स्कोर बनाए. वहीं साल 1989 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 6 बार 350 प्लस स्कोर बनाए. यानि 105 सालों से चली आ रही ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म करके भारत ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350+ स्कोर बनाने वाली टीमों के नाम:-

1    टीम इंडिया,   इंग्लैंड,    2025,    विदेश    7

2    ऑस्ट्रेलिया,    इंग्लैंड,   1920/21,    घरेलू    6

3    ऑस्ट्रेलिया,    इंग्लैंड,    1948,   विदेश    6

4    ऑस्ट्रेलिया,    इंग्लैंड,    1989,    विदेश    6

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की गलती के कारण ही ड्रॉ करा पाई टीम इंडिया, वरना हाथ से निकल जाता मैच

ये भी पढ़ें: 'आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में बात करेंगी', इस खिलाड़ी ने जीता गौतम गंभीर का दिल, तारीफ करते नहीं थके कोच

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Manchester Test
      
Advertisment