Ben Stokes Statement: 'उन्हें आउट करने के लिए हमने सब ट्राई किया', बेन स्टोक्स का ये बयान भारतीय फैंस को देगा तसल्ली

Ben Stokes Statement: भारत के साथ खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम 669 रन बनाकर भी जीत नहीं पाई. आइए जानते हैं मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने क्या कहा.

Ben Stokes Statement: भारत के साथ खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम 669 रन बनाकर भी जीत नहीं पाई. आइए जानते हैं मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ben Stokes Statement

Ben Stokes Statement Photograph: (social media)

Ben Stokes Statement: भारत के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने उन्होंने घुटने टेक दिए. तभी तो 669 रन बनाए और पहली ही पारी में 311 रनों की बढ़त लेने के बाद मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, जो इंग्लैंड के लिए वाकई किसी हार से कम नहीं है. आइए बताते हैं कि इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने क्या कहा.

Advertisment

क्या बोले बेन स्टोक्स?

पहली पारी में इंग्लैंड ने 311 रनों की बढ़त ले ली थी, तब तो ऐसा लग रहा था कि मानो ये मैच भारत के हाथ से निकल ही जाएगा. मगर, भारतीय बल्लेबाजों ने दम दिखाया और क्रीज पर डटे रहे, जिससे मैच ड्रॉ हो गया. केएल राहुल और शुभमन गिल ने पहले 188 रन की पार्टनरशिप बनाई और फिर वॉशिंगटन सुंदर-रवींद्र जडेजा ने इस मैच को ड्रॉ की दहलीज तक पहुंचाया.

मैच के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, 'सारी मेहनत भारत ने की थी और नतीजा सिर्फ एक ही निकला. मैं अपने किसी भी गेंदबाज को जोखिम में नहीं डालने वाला था, डॉसी ने काफी ओवर फेंके थे, उनका शरीर थक रहा था. मैं अपने किसी भी मुख्य गेंदबाज को जोखिम में नहीं डालने वाला था.'

सुंदर और जडेजा की खुद स्टोक्स ने भी की तारीफ

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा. जब शुभमन आउट हुए , तब भारत का स्कोर 222 पर था. फिर सुंदर और जडेजा ने 203 रनों की पार्टनरशिप की और मैच को ड्रॉ की दहलीज के पार लेकर गए. सुंदर और जडेजा को आउट करने के लिए इंग्लिश टीम ने काफी कोशिश की, मगर दोनों डटे रहे और शतक बनाकर लौटे. मेजबान कप्तान भी जडेजा और सुंदर से इम्प्रेस दिखे.

उन्होंने आगे कहा, 'सुंदर और जडेजा ने जिस तरह से खेला, उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा. हमने उन्हें आउट करने के लिए सब कुछ किया, लेकिन उन्होंने अच्छे तरीके से दबाव झेला. अब तक यह एक उतार-चढ़ाव भरी सीरीज रही है, जिसमें हम एक-दूसरे पर वार करते रहे हैं, जिस तरह से भारत ने संघर्ष जारी रखा है, उसे बहुत-बहुत धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की गलती के कारण ही ड्रॉ करा पाई टीम इंडिया, वरना हाथ से निकल जाता मैच

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट ने भारतीय क्रिकेट में जोड़ा सुनहरा अध्याय, इन 3 कारणों से हमेशा किया जाएगा याद

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england बेन स्टोक्स भारत-इंग्लैंड ben stokes statement
      
Advertisment