/newsnation/media/media_files/2025/07/28/jamie-overton-2025-07-28-17-39-23.jpg)
Jamie Overton Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में एक वक्त में टीम इंडिया की हार तय लग रही थी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की दमदार पारी ने इंग्लैंड से उनकी जीत छिन ली. अब द ओवल में खेले जाने वाले आखिरी यानी पांचवा टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जिसने इंग्लैंड के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है.
जेमीओवरटन की इंग्लैंड टीम में वापसी
इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड द ओवल में खेले जाने वाले पांचवा टेस्ट जीतकर या फिर ड्रॉ कराकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. इसके के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में ऑलराउंडर जेमीओवरटन (Jamie Overton) को शामिल किया है. बता दें कि जेमीओवरटन इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं. ये मैच भी उन्होंने 3 साल पहले खेला था.
जेमीओवरटन ने 3 साल पहले खेला एकमात्र टेस्ट मैच
जेमी ओवरटन ने अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच भी साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. अब भारत के खिलाफ पांचनेटेस्ट की प्लेइंग 11 मेंउन्हेंशामिलकियाजाताहैतोवो 3 सालबादइंग्लैंडकेलिएखेलतेनजरआएंगे. वहींजेमीओवरटननेइंग्लैंडकेलिए 6 वनडेऔर 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में 7 विकेट और टी20 में कुल 11 विकेट चटकाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पांचवे टेस्ट मैच में जेमी ओवरटन को इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो क्या कमाल दिखा पाते हैं.
भारत के खिलाफ पांचवेटेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
बेनस्टोक्स (कप्तान), जोफ्राआर्चर, गसएटकिंसन, जैकबबेथेल, हैरीब्रुक, ब्राइडनकार्स, जैकक्रॉली, लियामडॉसन, बेनडकेट, जेमीओवरटन, ओलीपोप, जो रूट, जेमीस्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5वें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत का झलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट