Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. वह इस सीरीज में तो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ही, साथ ही अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
शुभमन गिल ने इस साल बना लिए हैं 1202 रन
शुभमन गिल साल 2025 में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में सबसे आगे निकलकर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. गिल ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 18 पारियों में 70.70 के औसत से 1202 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं.
गिल ने इंग्लैंड के बेन डकेट को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 22 मुकाबलों में 1193 रन बनाए हैं. हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि टॉप पर मौजूद गिल और दूसरे नंबर पर काबिज बेन डकेट के बीच रनों में महज 9 रनों का ही अंतर है.
जो रूट भी हैं रेस में शामिल
साल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 क्रिकेटर्स में शुभमन गिल एकमात्र भारतीय हैं. इस लिस्ट में रूट का नाम तीसरे पायदान पर है, जो भारत के साथ खेली जा रही मौजूदा सीरीज में जमकर रन बना रहे हैं. रूट ने 14 मैचों में 69.40 के औसत से 1041 रन बनाए हैं.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में आग उगल रहा है गिल का बल्ला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों की 8 पारियों में 90.25 के औसत से 722 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 65.28 की रही है. उनके बल्ले से 79 चौके और 12 छक्के निकले हैं.
ये भी पढ़ें: Joe Root: सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को कितने रन और बनाने हैं?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं नारायण जगदीशन? डोमेस्टिक रिकॉर्ड बता रहे हैं, क्यों पंत के रिप्लेसमेंट में इन्हें मिला मौका