Joe Root: सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को कितने रन और बनाने हैं?

Joe Root: इंग्लिश स्टार बल्लेबाज जो रूट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. आइए आपको बताते हैं तेंदुलकर और रूट के बीच कितना अंतर है.

Joe Root: इंग्लिश स्टार बल्लेबाज जो रूट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. आइए आपको बताते हैं तेंदुलकर और रूट के बीच कितना अंतर है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
joe root vs sachin tendulkar

joe root vs sachin tendulkar Photograph: (social media)

Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देते हैं. मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेली गई 150 रनों की पारी की सहायता से उन्होंने दर्जनों रिकॉर्ड बनाए. इस बीच वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आ गए. ऐसे में अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है. मगर, क्या आपको मालूम है कि रूट अभी सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से कितने रन दूर हैं? अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं...

Advertisment

जो रूट के टेस्ट रिकॉर्ड हैं शानदार

जो रूट मौजूदा समय में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 157 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 51.18 के औसत से 13409 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 38 शतक निकले, जिसमें 6 दोहरे शतक बनाए. उसके अलावा रूट के बल्ले से 66 अर्धशतक भी निकले हैं. इस दौरान रूट ने 1433 चौके लगाए हैं और 45 छक्के जड़े हैं.

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने टेस्ट करियर में 200 मुकाबले खेले, जिसमें 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले. तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 2058 चौके लगाए और 69 छक्के लगाए.

सचिन से काफी पीछे हैं अभी तो रूट

जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा था और सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. ऐसे में अब उनके निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड है, जो टॉप पर हैं. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि जो रूट अभी सचिन से 2512 रन पीछे हैं. यानि उन्हें सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 2513 रन बनाने होंगे. ऐसे में ये सफर अभी लंबा होने वाला है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने क्या सचमुच ड्रॉ के बाद हाथ मिलाने से किया था मना? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने LIVE मैच में जडेजा के साथ की ऐसी हरकत, खेल भावना हुई तार-तार, वायरल हुआ वीडियो

sports news in hindi cricket news in hindi joe-root Sachin tendulkar जो रूट सचिन तेंदुलकर भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment