IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने LIVE मैच में जडेजा के साथ की ऐसी हरकत, खेल भावना हुई तार-तार, वायरल हुआ वीडियो

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच को ड्रॉ होता देख आखिरी एक घंटे में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल भावना को आहत किया, जिसे आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच को ड्रॉ होता देख आखिरी एक घंटे में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल भावना को आहत किया, जिसे आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
when ravindra Jadeja and Washington sundar reach close to century ben stokes want to hand shake and call-of-manchester test video viral

when ravindra Jadeja and Washington sundar reach close to century ben stokes want to hand shake and call-of-manchester test video viral Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर ड्रॉ कराया. ये तो तय है कि आने वाले समय में इस टीम में दिखाए गए टीम इंडिया के जज्बे को याद किया जाएगा. लेकिन, दूसरी तरफ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ होता देख आखिरी एक घंटे में जो किया, उसकी आलोचना भी हो रही है. तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे स्टोक्स ने खेल भावना को तार-तार किया...

Advertisment

आखिरी एक घंटे में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को जारी टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त लेने से रोका, जिसमें रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के जुझारू शतकों का अहम योगदान रहा. मगर, इस मैच के आखिरी एक घंटे में कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस मैच के रोमांच को और भी बढ़ा दिया. दरअसल, जब रवींद्र जडेजा 89 और वॉशिंगटन सुंदर 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने का ऑफर दिया, लेकिन शतक के करीब दोनों खिलाड़ियों ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.

बेन स्टोक्स ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की उड़ाई धज्जियां

जब मैदान पर मौजूद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और बताया कि वह शतक के लिए खेलना चाहते हैं, तो इंग्लिश कप्तान भड़क गए. इंग्लैंड के खिलाड़ी भी इस फैसले से नाखुश दिखे.

जैक क्रॉली और बेन डकेट को स्टोक्स से पूछते हुआ सुना गया कि भारत खेल को क्यों जारी रख रहा है. इसपर स्टोक्स ने तंज कसते हुए कहा कि क्या आप हैरी ब्रूक और बेन डकेट के खिलाफ सेंचुरी बनाना चाहते हैं? अगर आपको शतक बनाना ही था तो पहले इस तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए थी.

यहां जडेजा ने पूरा धैर्य दिखाया और मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वह क्या चाहते हैं....ऐसे ही चले जाएं. वह कुछ नहीं कर सकते. फिर क्रॉली भी जडेजा से हैंडशेक के लिए कहते दिखे, मगर दृढ़ निश्चयी जडेजा शांत होकर बल्लेबाजी करने चले गए.

यहां देखें वाक्ये का वीडियो

ये भी पढ़ें: 'आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में बात करेंगी', इस खिलाड़ी ने जीता गौतम गंभीर का दिल, तारीफ करते नहीं थके कोच

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की गलती के कारण ही ड्रॉ करा पाई टीम इंडिया, वरना हाथ से निकल जाता मैच

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england बेन स्टोक्स भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment