IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है? जहां खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team india track record at the oval london in test know before ind vs eng 5th test

Team india track record at the oval london in test know before ind vs eng 5th test Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 अक्टूबर से शुरू होगा. ये अहम मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज करके भारत सीरीज को ड्रॉ कराना चाहेगा. तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि केनिंग्टन ओवल के स्टेडियम में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है.

Advertisment

केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया ने खेले हैं 15 टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाने वाला है. इस मैदान पर टीम इंडिया के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक भारत ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. मगर, अच्छी खबर ये है कि इस मैदान पर आखिरी बार भारत ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था, जिसमें उसे 157 रनों से जीत मिली थी.

केनिंग्टन ओवल पर पहली बार कब जीती थी टीम इंडिया

भारत ने केनिंग्टन ओवल में अपना पहला टेस्ट अगस्त 1936 में खेला था. मगर, इस मैदान पर भारत को पहली जीत 971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में मिली थी, जब टीम इंडिया ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में उस जीत ने नया अध्याय लिखा था.

31 जुलाई से शुरू होगा 5वां टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल शुभमन गिल एंड कंपनी 1-2 से पीछे है. अब भारतीय टीम 31 जुलाई से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मगर, यदि टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतने में नाकाम हुई, तो सीरीज में 1-2 से हार जाएगी.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Record: शुभमन गिल के निशाने पर है डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ने के लिए बनाने होंगे सिर्फ 89 रन

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज हुई ड्रॉ, तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? ये है ICC का नियम

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment