IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला द ओवल, लंदन में खेला जाएगा. इस मैच में शुभमन गिल के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे. मगर, क्या आपको मालूम है कि ओवल टेस्ट में यदि शुभमन गिल दोनों पारियों में मिलाकर 89 रन बना लेते हैं, तो वह पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास लिखेंगे.
शुभमन गिल ने इस सीरीज में बना हैं सबसे अधिक रन
इंग्लैंड के साथ के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों की 8 पारियों में 90.25 के औसत से 722 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 65.28 की रही है. उनके बल्ले से 79 चौके और 12 छक्के निकले हैं. जारी टेस्ट सीरीज में गिल ने 3 शतक और एक दोहरा शतक भी लगाया है.
सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने का है मौका
शुभमन गिल के पास सर डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है. असल में, टेस्ट क्रिकेट की एक सीरीज में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है, उन्होंने 810 रन बनाए थे. वहीं, गिल अब तक इस सीरीज में 722 रन बना चुके हैं. ऐसे में यदि अब आखिरी टेस्ट में 89 रन बना लेते हैं, तो वह इस मामले में डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे और टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे.
सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगा भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल शुभमन गिल एंड कंपनी 1-2 से पीछे है. अब भारतीय टीम 31 जुलाई से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मगर, यदि टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतने में नाकाम हुई, तो सीरीज में 1-2 से हार जाएगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज हुई ड्रॉ, तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? ये है ICC का नियम
ये भी पढ़ें: Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सब छूटे पीछे