IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसकी चर्चा अभी भी जारी है. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर बेबाक बयान दिया है. उनका कहना है कि स्टोक्स को तो अपने शतक के बाद ही पारी घोषित करके अपने बॉलर्स को विकेट लेने का टाइम देना चाहिए था.
सुनील गावस्कर ने उठाया सवाल
भारतीय स्टार क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मैनचेस्टर टेस्ट पर बात की है. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें टीम इंडिया पर गर्व है. गावस्कर ने कहा, 'संतुष्ट? मुझे गर्व है. मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है कि उन्होंने जो किया है. मेरा मतलब है, सिर्फ चार विकेट गिरे. पिच चाहें जैसी भी हो, अच्छी पिच, सपाट पिच, चाहे जो भी हो, वे दबाव में भी डटे रहे.'
'इंग्लैंड की बड़बोली बातें हैं'
गावस्कर ने आगे कहा, 'क्या इंग्लैंड ने पारी घोषित करने से पहले बहुत देर तक बल्लेबाजी की? जब भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 600 से अधिक रनों का लक्ष्य दिया था, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कहा था, 'भारत डरा हुआ था, इसलिए उन्होंने हमें 600 रन दिए.'
'लेकिन मुझे याद है कि जब इंग्लैंड भारत में था, तब मैंने कहीं पढ़ा था, 'हमें 600 रन दो. हम किसी भी टारगेट को चेज करेंगे.' भारत ने यही किया, लेकिन आप 336 रन से चूक गए. तो यह सिर्फ दिखावा है, थोड़ी-बहुत बड़बोली बातें हैं.'
'शुभमन गिल नहीं पूछेंगे, क्योंकि वो अच्छे लड़के हैं'
उनका मानना है कि जब इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर बना लिया था, तो उन्होंने ऑलआउट होने का इंतजार क्यों किया, उन्होंने 240 या 250 रनों की लीड लेकर पारी घोषित क्यों नहीं कर दी. ऐसे में गावस्कर ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को सुझाव दिया कि उन्हें तो ये सवाल पूछना चाहिए था.
सुनील गावस्कर ने कहा, 'शुभमन गिल तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछना चाहिए था, आपने 311 रनों की लीड क्यों ली. आपने 240 या 250 रनों पर पारी घोषित क्यों नहीं की, जब बेन स्टोक्स का हंड्रेड हो गया? आपको अपने गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए एक एक्स्ट्रा घंटा देना चाहिए था. मुझे लगता है उन्हें ये पूछना चाहि था. हां, लेकिन वो नहीं पूछेंगे, क्योंकि वह बहुत अच्छे हैं. वो इस SG की तरह नहीं हैं. वो अलग SG हैं. लेकिन, ये वाला SG मीडिया कॉन्फ्रेंस में 100% पूछेगा, बल्कि मैं अभी ही पूछता हूं.'
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आई बड़ी अपडेट, टीम में होने वाले हैं 3 बदलाव