IND vs ENG: सीरीज बराबर करने के लिए भारत ने कर ली है पूरी तैयारी, 4 बदलावों के साथ उतरेगी शुभमन गिल की टीम

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में कई सारे बदलाव के साथ उतरेगी. कुछ धुरंधर खिलाड़ियों की अंतिम 11 में वापसी होने जा रही है.

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में कई सारे बदलाव के साथ उतरेगी. कुछ धुरंधर खिलाड़ियों की अंतिम 11 में वापसी होने जा रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Karun Nair set to be back in the playing 11 as india will go through 4 major changes

IND vs ENG: सीरीज बराबर करने के लिए भारत ने कर ली है पूरी तैयारी, 4 बदलावों के साथ उतरेगी शुभमन गिल की टीम Photograph: (X)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर श्रृंखला बराबरी पर समाप्त करने की पूरी कोशिश करेगी. द ओवल में खेले जाने वाले अगले मुकाबले में मेहमान टीम में कई सारे अहम बदलाव होने वाले हैं. इसके तहत टीम के नंबर वन पेसर जसप्रीत बुमराह आगामी मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनके स्थान पर आकाश दीप की एक बार फिर वापसी होने जा रही है. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे पांचवा टेस्ट

इंग्लैंड के विरुद्ध अंतिम टेस्ट से पहले इंडियन टीम को करारा झटका लगा है. उनके गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जान जसप्रीत बुमराह अगले मैच से बाहर हो गए हैं. वह ओवल में होने वाला अगला मुकाबला नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. सीरीज शुरू होने से पहले ही यह साफ हो गया था कि बुमराह पांच में से केवल तीन ही मुकाबले खेलेंगे. 

उनके स्थान पर आकाश दीप खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 वर्षीय पेसर अब पूरी तरह से फिट हैं. वह अगले मैच में भारत का गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे. पिछला मैच उन्होंने पीठ दर्द के चलते मिस किया था. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल की ग्रीन पिच की क्यों हो रही है इतनी चर्चा? आखिरी मैच से पहले वजह आई सामने

करुण नायर की होने जा रही है वापसी

तीसरा और चौथा टेस्ट खेलकर टीम से ड्रॉप होने वाले बल्लेबाज करुण नायर एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 33 वर्षीय खिलाड़ी ओवल टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस कर सकते हैं. गौतम गंभीर और शुभमन गिल बैटिंग में अधिक गहराई देने के लिए इस रणनीति के साथ उतरेंगे.

इसके अलावा चोट के चलते आखिरी टेस्ट से बाहर होने वाले विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल को जगह मिल सकती है. चौथे बदलाव के रूप में अंशुल कम्बोज की छुट्टी हो सकती है. उनके स्थान पर एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किए जाने की संभावना है. 

ऐसा हो सकता है भारत का संभावित 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

 

ये भी पढ़ें: Bumrah vs Starc: जसप्रीत बुमराह बनाम मिचेल स्टार्क, कौन बेहतर पेसर? आंकड़ों में ये धुरंधर आगे

Team India ind-vs-eng dhruv jurel IND vs ENG Test IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match Prasidh Krishna Akash Deep Karun Nair
      
Advertisment