IND vs ENG: ओवल की ग्रीन पिच की क्यों हो रही है इतनी चर्चा? आखिरी मैच से पहले वजह आई सामने

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी मैच आज से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले से ही ओवल की ग्रीन पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी मैच आज से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले से ही ओवल की ग्रीन पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 5th Test Match Oval Pitch Report

IND vs ENG 5th Test Match Oval Pitch Report Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच के शुरू होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन स्थित ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है. वहीं ओवल की पिच इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisment

ग्रीन पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलती है काफी मदद

ओवल मैदान से जो तस्वीरें आ रही हैं उसमें ग्रीन पिच दिख (Oval Pitch Report) रही है. यानी पिच पर काफी घास मौजूद है और अगले कुछ दिन लंदन में बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है. ऐसे में इस पिच पर तेज गेंदबाजों का काफी मदद मिलने वाली है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी बीते दिन कहा था कि पिच काफी ग्रीन है. ऐसे में मैच की सुबह पिच देखने के बाद प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा. 

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाजों को किया है शामिल

इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था. कप्तान बेन स्टोक्स इस मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर के रूप में भी बड़ा झटका लगा है. वो भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. जबकि एक भी स्पिनर नहीं हैं.

Team India Playing XI में शामिल हो सकते हैं 4 तेज गेंदबाज

गिल ने मैच से पहले कहा था कि मुझे लगता है कि वो जैकब बेथेल और जो रूट से स्पिन बॉलिंग करवाएंगे. हमारे पास स्पिन में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों हैं, जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में बल्ले और गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम इंडिया भी 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ओवल टेस्ट में अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू होगा या नहीं? कप्तान शुभमन गिल के बयान से हो गया साफ

यह भी पढ़ें:  Brendan Taylor: 39 साल के दिग्गज खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी, ICC ने इस वजह से लगाया था बैन

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड IND vs ENG 5th Test Pitch Report Oval Pitch Report ओवल पिच रिपोर्ट
      
Advertisment