IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी 31 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-समाने होंगी. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में भारत हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगा. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. अब सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर है. वहीं मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने साफ कर दिया है कि अर्शदीप सिंह की डेब्यू करेंगे या नहीं.
अर्शदीप सिंह को तैयार रहने के लिए कहा गया-शुभमन गिल
शुभमन गिल मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए कहा कि उन्हें तैयार रहने के लिए बोल दिया गया है. हम प्लेइंग 11 पर आखिरी फैसला आज शाम पिच देखने के बाद लेंगे. इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक भी अनुभवी स्पिनर नहीं शामिल किया है. मुझे लगता है कि वो जैकब बेथेल और जो रूट से स्पिन बॉलिंग करवाएंगे. हमारे पास स्पिन में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों हैं, जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में बल्ले और गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.
बता दें कि ओवल के मैदान की पिच ग्रीन रहने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मिदद मिल सकती है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाजों का शामिल किया है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पिनर नहीं हैं.
जसप्रीत बुमराह के पांचवे टेस्ट मे खेलने पर क्या बोले शुभमन गिल?
वहीं शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर लेकर पूछे गए सवाल के जवाब दिए. भारतीय कप्तान ने कहा कि हम कल मैच की सुबह पिच देखने के बाद इसका फैसला लेंगे. आज जब हमने पिच को देखा जो वह काफी ग्रीन थी. अब देखना वाली बात होगी कि पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया बॉलिंग कोच
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट से क्यों हुए बाहर? सामने आया सच