Brendan Taylor: 39 साल के दिग्गज खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी, ICC ने इस वजह से लगाया था बैन

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के 39 साल के खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर की करीब साढ़े 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है. ICC ने उनपर भ्रष्टाचार और डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने पर बैन लगाया था.

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के 39 साल के खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर की करीब साढ़े 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है. ICC ने उनपर भ्रष्टाचार और डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने पर बैन लगाया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Brendan Taylor

Brendan Taylor Photograph: (Social Media)

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडनटेलर करीब साढ़े 3 साल का बैन झेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें जिम्बाब्वे के स्क्वाड में शामिल किया गया है. जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला 7 अगस्त से शुरू होगा. बता दें कि साल 2022 में टेलर को आईसीसी के भ्रष्टाचार और डोपिंग नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया था, जिसकी वजह से उनपर साढ़े 3 साल का बैन लगाया गया था.

Advertisment

ब्रेंडन टेलर से बैन हटा

ब्रेंडनटेलर(Brendan Taylor) पर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने साल 2019 में दिल्ली जाते हुए एक भारतीय बिजनेसमैन से 15,000 यूएस डॉलर लिए थे. बताया गया कि टेलर को यह पैसे जिम्बाब्वे में एक प्राइवेट टी20 लीग शुरू करने के इरादे से दी गई थी. टेलर को बाद में 20 हजार यूएस डॉलर देने का वादा भी किया गया था, जिसकी वजह से आईसीसी ने साल 2022 में टेलर पर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. ICC ने उस समय खुलासा कियाकिटेलर ने इस घटना के बारे में अधिकारियों को जानकारी देने में देरी की थी. इसके साथ हीघर लौटने पर ड्रग्सटेस्ट में पाया गया कि उन्होंने कोकेन का सेवन किया था.

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ था कि ब्रेंडन टेलर को डील करने के लिए एक सैमसंग एस10 मोबाइल फोन, शॉपिंग के लिए पैसा समेत कई सारी चीजें गिफ्ट में मिली थी. उस समय टेलर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत सी चीजें की होंगी, लेकिन वो धोखेबाज नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें फंसाया गया था.

जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज में से एक हैं ब्रेंडनटेलर

ब्रेंडनटेलरजिम्बाब्वे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ब्रेंडन टेलर के नाम है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट, टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर जिम्बाब्वे के लिए कुल 284 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9,938 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'आदेश नहीं था कि पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े होना है', क्यूरेटर के साथ हुए विवाद पर शुभमन गिल ने दिया बयान

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट से क्यों हुए बाहर? सामने आया सच

sports news in hindi cricket news in hindi Zimbabwe Cricket Team Brendan Taylor ब्रेंडन टेलर
Advertisment