Bumrah vs Starc: जसप्रीत बुमराह बनाम मिचेल स्टार्क, कौन बेहतर पेसर? आंकड़ों में ये धुरंधर आगे

Bumrah vs Starc: मॉडर्न डे क्रिकेट में दो तेज गेंदबाजों की जमकर तूती बोल रही है. ये टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. आइए देखें आंकड़ों के हिसाब से कौन बेहतर है.

Bumrah vs Starc: मॉडर्न डे क्रिकेट में दो तेज गेंदबाजों की जमकर तूती बोल रही है. ये टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. आइए देखें आंकड़ों के हिसाब से कौन बेहतर है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah vs Mitchell Starc who is the better pacer as stats favour this player

Bumrah vs Starc: जसप्रीत बुमराह बनाम मिचेल स्टार्क, कौन बेहतर पेसर? आंकड़ों में ये धुरंधर आगे Photograph: (X)

Bumrah vs Starc: जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क वर्तमान समय में दुनिया के दो सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. दोनों अपनी-अपनी टीमों के सबसे अहम बॉलर हैं. साथ ही विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ बुमराह और स्टार्क दोनों कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों के आंकड़े भी कमाल के हैं. भले ही भारतीय बॉलर ने कम मुकाबले खेले हैं, मगर वह कुछ मामलों में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से भी आगे हैं. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह के ऐसे हैं आंकड़े

भारत के लिए 23 जनवरी, 2016 में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह का अनोखा एक्शन उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाता है. यही वजह है कि बड़े से बड़े बल्लेबाज भी उनके खिलाफ सहज नहीं होते हैं. साथ ही उन्हें गेंद को पढ़ने में काफी समस्या होती है. राइट आर्म पेसर ने अब तक 48 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 19.82 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 219 विकेट हासिल किए हैं.

उनकी इकोनॉमी केवल 2.78 की रही है. बुमराह ने अब तक 15 दफा एक पारी में पांच या अधिक विकेट चटकाए हैं. 27 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वनडे में इस गेंदबाज के नाम 23.66 के औसत से 149 विकेट दर्ज है. उनका औसत 23.55 का रहा है. वहीं इकोनॉमी 4.59 की रही. टी20 में जसप्रीत बुमराह ने 17.74 के औसत से 89 विकेट लिए हैं. जिसमें उन्होंने 6.27 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह बाहर, कुलदीप की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए दिग्गज ने प्लेइंग 11 जारी की

मिचेल स्टार्क के ऐसे हैं आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के महानतम पेसर और हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले मिचेल स्टार्क ने 20 अक्टूबर, 2010 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा. तब से लेकर अब तक वह 100 टेस्ट, 127 वनडे व 65 टी20 खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.02 के औसत से 402 विकेट लिए हैं. उन्होंने 16 बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लिए हैं. वहीं दो बार एक मैच में 10 विकेट चटकाए हैं.

स्टार्क की इकोनॉमी 3.41 की रही है. 9 रन पर 6 विकेट एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वनडे की बात करें तो इस फॉर्मैट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 23.40 के औसत से 244 विकेट झटके हैं. उनकी इकोनॉमी 5.26 की है. टी20 इंटरनेशनल में 35 वर्षीय पेसर के नाम 23.81 के औसत से 79 विकेट दर्ज है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में मिचेल स्टार्क ने 7.74 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.

दोनों में से किसके आंकड़े बेहतर?

मिचेल स्टार्क ने टेस्ट व वनडे में जसप्रीत बुमराह की तुलना में अधिक मुकाबले खेले हैं. वहीं टी20 में बुमराह ने स्टार्क से पांच मैच ज्यादा खेले हैं. तीनों फॉर्मैट में जसप्रीत की इकोनॉमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी से बेहतर हैं. औसत की बात करें तो केवल वनडे में स्टार्क बुमराह से आगे हैं.

टेस्ट और टी20 में जसप्रीत बुमराह की इकोनॉमी ज्यादा बेहतर है. टेस्ट और वनडे में मिचेल स्टार्क ने जसप्रीत बुमराह के मुकाबले अधिक विकेट लिए हैं. वहीं टी20 में बुमराह उनसे आगे हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच लीजेंड्स लीग का सेमीफाइनल, बॉयकॉट करने पर इंडिया को होगा नुकसान

Jasprit Bumrah records Jasprit Bumrah record Mitchell Starc Starc Bumrah vs Starc Mitchell Starc Records
      
Advertisment