/newsnation/media/media_files/2025/07/30/kuldeep-yadav-2025-07-30-12-21-57.jpg)
IND vs ENG: बुमराह बाहर, कुलदीप की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए दिग्गज ने प्लेइंग 11 जारी की Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड गुरुवार को पांचवा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. इसके लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. जिसमें कुछ नए नाम शामिल हैं.
IND vs ENG: बुमराह बाहर, कुलदीप की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए दिग्गज ने प्लेइंग 11 जारी की Photograph: (X)
IND vs ENG: टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बराबर करने का मौका है. वह 31 जुलाई से द ओवल में अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी. फिलहाल श्रृंखला में वह 1-2 से पिछड़ रही है. पांचवे टेस्ट में मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव होने की संभावना है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आगामी मुकाबले के लिए अपनी 11 जारी की है. जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है. वहीं इस दिग्गज ने कुलदीप यादव को जगह दी है.
वसीम जाफर ने बुधवार 30 जुलाई को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के लिए अपनी चुनी हुई भारत की प्लेइंग इलेवन साझा की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया. 31 वर्षीय पेसर को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि वह अंतिम मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. बुमराह को आराम दिया गया है.
जाफर ने उनके स्थान पर आकाश दीप को शामिल किया है. आकाश पीठ दर्द के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेले थे. इसके अलावा वसीम ने लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को अंतिम 11 का हिस्सा बनाया है. उन्होंने अंशुल कम्बोज को बाहर का रास्ता दिखाया है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान ने लीजेंड्स लीग में किया सरप्राइज, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
इस टीम में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकर के लिए जगह नहीं है. वसीम जाफर ने उनकी जगह कुलदीप यादव को रखा है. चाइनामैन बॉलर अब तक इस श्रृंखला में एक भी मैच नहीं खेले हैं. हालांकि उन्हें खिलाने की काफी मांग उठी है. कई सारे क्रिकेट विशेषज्ञों ने कुलदीप को उतारने पर जोर दिया है. रिपोर्ट्स में भी यह सामने आया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अगले मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर को मौका देगा.
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह व आकाश दीप.
My India XI for Oval Test:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 30, 2025
1. Yashasvi
2. KL
3. Sai
4. Shubman (c)
5. Jurel (wk)
6. Jadeja
7. Washington
8. Kuldeep
9. Siraj
10. Arshdeep
11. Akashdeep
What's yours? #ENGvIND
ये भी पढ़ें: Yusuf Pathan: भारत को दिलाई जीत, फिर अपने बेटों के साथ यूसुफ पठान ने जमकर किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ वीडियो