Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के तहत बीते 29 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच टक्कर हुई. इस जोरदार मुकाबले में पाकिस्तान विजेता रही. उन्होंने पूरे दबदबे के साथ मैच अपने नाम कर लिया.
जीत की बदौलत वह अंतिम 4 में अपना स्थान पक्का करने में कामयाब रही. उनके लिए ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कातिलाना गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम कंगारुओं को सस्ते में समेटने में कामयाब रही.
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. उन्होंने अपने पांच विकेट 53 के स्कोर पर गंवा दिए. आखिर में वह 11.5 ओवर में महज 74 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए बेन डंक ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. पाकिस्तान के लिए सईद अजमल ने कहर बरपाया. ऑफ स्पिनर ने 3.5 ओवर के अपने स्पेल में केवल 16 रन देकर छह बल्लेबाजों का शिकार किया. लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तान टीम ने 7.5 ओवर में ही 10 विकेट हाथ में रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. ओपनर शरजील खान ने 32 व शोएब मकसूद ने 28 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: India Champions: स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने मचाया धमाल, WCL के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
सेमीफाइनल में किया क्वालीफाई
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 10 विकेटों से जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने WCL 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया. सईद अजमल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अंतिम 4 में अब पाकिस्तान की टक्कर इंडिया चैंपियंस के साथ होगी. भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई.
हालांकि इस मैच के ऊपर संशय है. गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीमों की टक्कर होनी थी. मगर कई सारे भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले का बॉयकॉट किया. जिसके बाद आयोजकों ने इसे रद्द कर दिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रहा प्रदर्शन