Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रहा प्रदर्शन

Australia: अगले साल भारत और बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कमर कस ली है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया.

Australia: अगले साल भारत और बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कमर कस ली है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australia gears up for T20 World Cup 2026 with a great performance against West Indies

Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रहा प्रदर्शन Photograph: (X)

Australia: मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए अपनी कमर कस ली है. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई इस टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 5-0 के अंतर से जीत लिया.

Advertisment

इस श्रृंखला के दौरान कंगारू टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. जो आगामी विश्व कप में अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसमें कैमरून ग्रीन का नाम शामिल है. जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से सीरीज पर किया कब्जा

बीते 28 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज पांचवे टी20 में आमने-सामने थी. इस मैच को कंगारू टीम ने 3 विकेटों से जीत लिया. मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद इस सीरीज में लगातार पांचवी दफा पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. पहले खेलते हुए विंडीज टीम ने 170 रनों का स्कोर खड़ा किया. बेन ड्वारशुइस ने 3 विकेट चटकाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 ओवर पहले मैच समाप्त कर दिया. कैमरून ग्रीन ने 18 गेंदों पर 32 व मिचेल ओवन ने 17 गेंदों पर 37 रन ठोके. जीत के साथ मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज का उन्हीं के घर में 5-0 से सफाया कर दिया. पहला टी20 उन्होंने 3 विकेटों से जीता था. दूसरे टी20 में उन्होंने वेस्टइंडीज को 8 विकेटों से रौंदा था. तीसरे टी20 में यह टीम 6 विकेटों से व चौथे टी20 में 3 विकेटों से विजयी रही थी. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, धाकड़ तेज गेंदबाज की वापसी, अंतिम टेस्ट खेलेंगे

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, मिचेल ओवन जैसे खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया. ग्रीन ने पांच मैचों की इतनी ही पारियों में 205 रन बनाए. डेविड की बात करें तो विस्फोटक बैटर ने दो पारियों में 132 रन जड़े. तीसरे टी20 में उनके बल्ले से 37 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी निकली थी.

ओवन ने चार पारियों में 125 रन बनाए. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. ड्वारशुइस ने चार पारियों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए. पहले टी20 के दौरान 36 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह, सामने आया बड़ा अपडेट

T20 World Cup australia west indies Australia Cricket Team AUS vs WI T20 world Cup 2026 2026 T20 World Cup
      
Advertisment