IND vs ENG: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, धाकड़ तेज गेंदबाज की वापसी, अंतिम टेस्ट खेलेंगे

IND vs ENG: टीम इंडिया पांचवे टेस्ट में बदलाव के साथ उतर सकती है. इसके तहत 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की वापसी होने जा रही है. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था.

IND vs ENG: टीम इंडिया पांचवे टेस्ट में बदलाव के साथ उतर सकती है. इसके तहत 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की वापसी होने जा रही है. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था.

author-image
Raj Kiran
New Update
28 years old pacer set to return in the indias playing 11 for the final test

IND vs ENG: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, धाकड़ तेज गेंदबाज की वापसी, अंतिम टेस्ट खेलेंगे Photograph: (X)

IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में गजब का फाइट बैक दिखाया. इंग्लैंड के विरुद्ध हारा हुआ मैच टीम इंडिया ड्रॉ कराने में सफल रही. अब उनकी नजरें अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने पर रहेंगी.

Advertisment

इंडियन टीम द ओवल में होने वाले मुकाबले में आकाश दीप को शामिल कर सकती है. वह फिटनेस संबंधित परेशानी के चलते पिछला टेस्ट नहीं खेले थे. हालांकि अब वह वापसी के लिए तैयार हैं.

आकाश दीप की हो सकती है वापसी

28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट खेलने उतर सकते हैं. उन्हें जसप्रीत बुमराह के स्थान पर अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को आराम दिया जाएगा. वह केवल तीन ही मैच खेलने वाले थे.

ऐसा टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सीरीज शुरू होने से पहले साफ कर दिया था. ऐसे में द ओवल में होने वाले अगले मुकाबले में उनकी जगह आकाश दीप खेलते हुए दिख सकते हैं. जिन्होंने पीठ दर्द की वजह से चौथा टेस्ट मिस किया था. अंशुल कम्बोज ने उन्हें रिप्लेस किया था. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह, सामने आया बड़ा अपडेट

एजबेस्टन टेस्ट में रहे थे जीत के हीरो

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 336 रनों के विशाल अंतर से जीता था. शुभमन गिल की अगुवाई में इस टीम ने पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता था. उनके लिए राइट आर्म पेसर आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की थी.

पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. वहीं दूसरी पारी में तो उन्होंने कहर बरपा दिया. आकाश ने पंजा खोला. वह 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 विकेट चटकाने में सफल रहे. भारतीय पेसर ने पहली बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए.

अब तक ऐसा रहा है उनका करियर

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही रांची टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसकी 16 पारियों में उन्होंने कुल 26 विकेट लिए हैं. 99 रन पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह सीम के सहारे गेंद को अंदर और बाहर ले जाने में माहिर हैं.

 

ये भी पढ़ें: Joe Root: केनिंग्टन ओवल में खूब चलता है जो रूट का बल्ला, आंकड़े बढ़ा सकते हैं टीम इंडिया की टेंशन

jasprit bumrah ind-vs-eng IND vs ENG Test IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match Akash Deep india england series
      
Advertisment