Joe Root Record at Kennington Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी व 5वां टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. एक ओर जहां, भारत मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगा, तो वहीं मेजबान इंग्लिश टीम सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड को अगर मैच जीतना है, तो उनके स्टार बल्लेबाज का बल्ला चलना काफी जरूरी है. तो आइए इस मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि केनिंग्टन ओवल में जो रूट के रिकॉर्ड्स कैसे हैं.
केनिंग्टन ओवल में कैसा है जो रूट का रिकॉर्ड?
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जो रूट मेजबान टीम के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं. जब वह एक बार क्रीज पर सेट हो जाते हैं, तो उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है. अब यदि केनिंग्टन ओवल में जो रूट के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस मैदान पर उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में उन्होंने 41.74 के औसत और 59.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 793 रन बनाए हैं. इस मैदान पर रूट के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक आ चुके हैं. वहीं, वह यहां सिर्फ एक बार ही डक पर आउट हुए हैं.
इस सीरीज में भी बोल रहा है रूट का बल्ला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान 4 मैच की 7 पारियों में उन्होंने 67.17 के औसत से 403 रन बनाए हैं और वह इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में तो रूट ने 150 रनों की कमाल की शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को 669 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
जो रूट के पास है इतिहास रचने का मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड जो रूट के नाम पर पहले से ही दर्ज है. उन्होंने अब तक खेले गए 68 मैचों की 124 पारियों में 52.61 के औसत से 5946 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक और 22 अर्धशतक भी आए हैं. अब सिर्फ 54 रन बनाते ही रूट WTC में 6 हजार रन पूरे कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आई बड़ी अपडेट, टीम में होने वाले हैं 3 बदलाव
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है? जहां खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच