IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है. पहले चार टेस्ट मैचों का खेल हो चुका है. इंग्लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा था. अब ये दोनों टीमें द ओवल के मैदान पर अंतिम टेस्ट खेलने उतरेगी. टीम इंडिया सीरीज 2-2 से बराबर करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया के अंतिम 11 का हिस्सा नहीं होंगे. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को आराम दिया जाएगा. गौरतलब है कि 31 वर्षीय बॉलर हाल ही में लोअर बैक इंजरी से वापस लौटे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता. सीरीज से पहले ही यह तय था कि राइट आर्म पेसर पांच में से केवल तीन ही मैच खेलेंगे.
चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद हालांकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि जसप्रीत बुमराह अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं. मगर अब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया है. पिछले मुकाबले में बुमराह की स्पीड में काफी गिरावट देखने को मिली थी.
जिस वजह से भारतीय गेंदबाज उतने असरदार नजर नहीं आए थे. जहां वह 33 ओवर में केवल दो ही विकेट चटका सके थे. साथ ही उन्होंने पहली बार किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 100 या अधिक रन खर्चे.
ये भी पढ़ें: Joe Root: केनिंग्टन ओवल में खूब चलता है जो रूट का बल्ला, आंकड़े बढ़ा सकते हैं टीम इंडिया की टेंशन
ये खिलाड़ी कर सकते हैं 11 में रिप्लेस
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया कुछ अहम बदलाव के साथ उतर सकती है. उसके तहत जसप्रीत बुमराह के स्थान पर आकाश दीप को शामिल किया जा सकता है. आकाश कमर दर्द के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेल सके थे. अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. ऐसे में गंभीर और शुभमन गिल उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं. आकाश दीप एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट चटकाकर भारत की जीत के हीरो रहे थे.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट करेंगे फैंस, Asia Cup को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का BCCI पर फूटा गुस्सा