India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर सड़क से लेकर संसद घमासान मचा हुआ है. पहलगाम आंतकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद एशिया कप में IND vs PAK का मैच खेला जाएगा. इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर फैंस भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच का Boycott करने की बात कर रहे हैं फैंस
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में होने वाले मुकाबले को लेकर देश के लोगों में काफी नाराजगी है. फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की क्लास लगा रहे हैं. फैंस बीसीसीआई से कई सवाल कर रहे हैं. वहीं फैंस का कहना है कि वो भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट करेंगे. इससे ब्रॉडकास्ट करने वालों के पास एक पैसा भी नहीं जाएगा.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से फैंस ने पूछा सवाल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gauram Gambhir) को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने सवाल किया कि हम आज तक यही सोच रहे हैं कि आप एक सच्चे देशभक्त हैं. पर भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच पर चुप्पी हमें निराश कर रही है. आखिर आप क्यों चुप हैं. इस यूजर ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारजनों की के दर्द का वीडियो भी शेयर किया. इसके अलावा कई यूजर्स BCCI से सवाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के वो रिकॉर्ड जो करीब 90 साल से हैं अटूट, IND vs ENG सीरीज में भारतीय कप्तान कर सकता है चकनाचूर
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में ओवल के मैदान पर Team India के लिए किसने लगाए थे आखिरी शतक? विराट कोहली का नाम नहीं