भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट करेंगे फैंस, Asia Cup को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का BCCI पर फूटा गुस्सा

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में बहस चल रही है. लोग संसद से सड़क तक और सड़क से सोशल मीडिया तक इसी बारे में बात कर रहे हैं कि एशिया कप में ये मैच होना चाहिए या नहीं.

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में बहस चल रही है. लोग संसद से सड़क तक और सड़क से सोशल मीडिया तक इसी बारे में बात कर रहे हैं कि एशिया कप में ये मैच होना चाहिए या नहीं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs PAK Asia Cup 2025

IND vs PAK Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

India vs Pakistan: भारतऔरपाकिस्तानकेबीचएशियाकप 2025 का मुकाबला 14 सितंबरकोमैचखेलाजाएगा. इसमैचकोलेकर सड़क से लेकर संसद घमासान मचा हुआ है. पहलगाम आंतकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद एशिया कप में IND vs PAK का मैच खेला जाएगा. इसे लेकर अबसोशलमीडिया पर फैंस भारत-पाकिस्तान मैच काबॉयकॉटकरनेकीबातकररहेहैं

भारत-पाकिस्तानमैचकाBoycott करने की बात कर रहे हैं फैंस

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में होने वाले मुकाबले को लेकर देश के लोगों में काफी नाराजगी है. फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की क्लास लगा रहे हैं. फैंस बीसीसीआई से कई सवाल कर रहे हैं. वहीं फैंस का कहना है कि वो भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट करेंगे. इससे ब्रॉडकास्ट करने वालों के पास एक पैसा भी नहीं जाएगा.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतमगंभीरसे फैंस नेपूछासवाल

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gauram Gambhir) को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपरएकयूजरने सवाल किया किहमआजतकयहीसोच रहे हैं कि आप एक सच्चे देशभक्त हैं. पर भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच पर चुप्पी हमें निराश कर रही है. आखिर आप क्यों चुप हैं. इस यूजर ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारजनों की के दर्द का वीडियो भी शेयर किया. इसके अलावा कई यूजर्स BCCI से सवाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  टेस्ट क्रिकेट के वो रिकॉर्ड जो करीब 90 साल से हैं अटूट, IND vs ENG सीरीज में भारतीय कप्तान कर सकता है चकनाचूर

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में ओवल के मैदान पर Team India के लिए किसने लगाए थे आखिरी शतक? विराट कोहली का नाम नहीं

pakistan asia-cup bcci भारत-पाकिस्तान IND VS PAK asia cup ind-vs-eng India vs Pakistan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment