India Champions: इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2025 के तहत बीते दिन एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंडिया चैंपियंस की टक्कर वेस्टइंडीज चैंपियंस के साथ हुई. भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया.
उन्होंने विंडीज टीम को 5 विकेटों से रौंद दिया. जिसकी बदौलत वह टूर्नामेंट के अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही. इस मैच में टीम के लिए ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने कमाल का प्रदर्शन किया.
इंडिया चैंपियंस ने दर्ज की शानदार जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए काइरन पोलार्ड ने 43 गेंदों पर 74 रन ठोके. जिसमें 3 चौके व 8 छक्के शामिल रहे. भारत के लिए लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया चैंपियंस को 145 रनों का लक्ष्य 14.1 ओवर में हासिल करना था. चेज करते हुए इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. उन्होंने अपने 4 विकेट केवल 52 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं यूसुफ पठान ने आखिरी में 7 गेंदों पर 11 रन जड़ अपनी टीम को 13.2 ओवर में ही जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रहा प्रदर्शन
स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान का धमाल
वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने धमाल मचा दिया. गेंदबाजी में पहले बिन्नी ने 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में लाजवाब फिफ्टी लगाई. जिसमें 3 चौके व 4 छक्के शामिल रहे.
राइट हैंड बैटर ने 238.09 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. वहीं पठान ने 300 के स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी के दौरान एक चौका व दो छक्के लगाए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए स्टुअर्ट बिन्नी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, धाकड़ तेज गेंदबाज की वापसी, अंतिम टेस्ट खेलेंगे