Yusuf Pathan: इंडियन चैंपियंस ने बीते दिन एक रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियंस को करारी शिकस्त दे दी. युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम ने 40 गेंदें रहते ही 5 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया. टीम के लिए यूसुफ पठान ने विजयी रन बनाए.
उन्होंने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. भारत को जिताने के बाद इस धुरंधर खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यूसुफ पठान ने इंडिया को दिलाई जीत
वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ इंडिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई विंडीज टीम ने उन्हें 145 रनों का लक्ष्य दिया. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत को इसे 14.1 ओवर में हासिल करना था. मेन इन ब्लू ने महज 13.2 ओवर में ही बाजी मार ली. ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंदों का सामना करके 50 रन ठोके. जिसमें 3 चौके व 4 छक्के शामिल रहे.
वहीं टीम को जीत दिलाने वाले यूसुफ पठान ने आखिर में केवल सात गेंदों का सामना करके 21 रन जड़े. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका व दो छक्के लगाए. पठान ने 300 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की. राइट हैंड बैटर ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो के खिलाफ लाजवाब छक्का लगाकर मैच खत्म किया.
ये भी पढ़ें: India Champions: स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने मचाया धमाल, WCL के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
अपने बेटों के साथ किया सेलिब्रेट
यूसुफ पठान इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने बीते 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ धुआंधार बैटिंग की. 42 वर्षीय क्रिकेटर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताया. गेंद जैसे ही सीमा रेखा से बाहर गई, वह दर्शक दीर्घा की तरफ भागे. वहां उनके दोनों बेटे मौजूद थे. उन्होंने अपने दोनों बच्चों को गले से लगाया. जिसके बाद यूसुफ ने उन्हें गोद में उठाकर मैदान में उतारा.
फिर तीनों ने फील्ड पर दौड़ लगाकर इस जीत का जश्न मनाया. यूसुफ पठान बेहद खुश नजर आ रहे थे. साथ ही उनके बच्चों में भी काफी उत्साह था. सोशल मीडिया पर ये प्यारा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रहा प्रदर्शन