IND vs ENG: ओवल में अचानक शुरू हुई तेज बारिश, देखिए मैदान छोड़कर तेजी से भागे खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा ओवल टेस्ट मैच पर बारिश का साया है. अचानक ही बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते मैच को तुरंत रोका गया.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा ओवल टेस्ट मैच पर बारिश का साया है. अचानक ही बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते मैच को तुरंत रोका गया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
HEAVY RAIN AT OVAL stadium so ind vs eng 5th test match stop due to rain

HEAVY RAIN AT OVAL stadium so ind vs eng 5th test match stop due to rain Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. मैच में 23 ओवर का ही खेल हो पाया था कि बारिश होने लगी और मैच को तुरंत रोक दिया गया. इतना ही नहीं खराब मौसम को देखते हुए अर्ली लंच कर दिया.

Advertisment

अचानक हुई तेज बारिश

केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. मैच की पहली पारी में 23 ओवर का खेल हो पाया था, तभी अचानक ओवल में तेज बारिश शुरू हो गई. अंपायर ने खिलाड़ियों को बाहर जाने का इशारा किया. इसके बाद देखा गया कि भारतीय बल्लेबाज और फील्डिंग टीम तेजी से बाहर की ओर भागी. दर्शकों ने भी अपने-अपने छाते खोल लिए.

जब बारिश शुरू हुई थी, तब टीम इंडिया का स्कोर 72/2 रहा. साई सुदर्शन 25(67) और शुभमन गिल 15(23) रन पर नाबाद डटे हुए हैं. वहीं, भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 2(9) और केएल राहुल 14(40) रन पर पवेलियन लौटे थे. फिलहाल मैच के शुरू होने पर कोई अपडेट नहीं है और अर्ली लंच कर दिया गया है.

बारिश खराब कर सकती है मैच का मजा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है. सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. मगर, ओवल टेस्ट मैच में बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है. इतना ही नहीं, यदि बार-बार मौसम खराब होता है और मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान टीम इंडिया को होगा, क्योंकि उनके हाथ से सीरीज को बराबर करने का मौका निकल जाएगा.

ऐसे हैं केनिंग्टन ओवल के आंकड़े

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. द ओवल के मैदान पर अब तक कुल 112  मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 30 मैच अपने नाम किए हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट कैप्टन बनते ही ये क्या कर बैठे शुभमन गिल, 21वीं सदी का सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment