IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में बेन स्टोक्स की जगह इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ओली पोल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस के साथ भारतीय कप्तान शुभमन गिल सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैचों में टॉस हार गए हैं. गिल ने इस मामले में विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए हैं.
विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बने शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) का बतौर टेस्ट कप्तान ये पहला टेस्ट सीरीज है. गिल बल्ले से अब तक शानदार दिखे हैं, लेकिन शुभमन गिल इस सीरीज के एक भी मैच में टॉस जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं. अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 14 बार ही ऐसा हुआ है कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैचों में एक कप्तान टॉस हार गया हो.
वहीं 21वीं सदी यानी साल 2000 से सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मुकाबलों में एक कप्तान सभी मुकाबलों में टॉस हार गया हो. इससे पहले साल 2018 में ऐसा हुआ था, जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. उस सीरीज के सभी मैचों में विराट कोहली टॉस हार गए थे. वहीं टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15वां टॉस हार गई है. रोहित शर्मा इससे पहले 10 लगातार टॉस हार गए थे.
Team India के लिए सीरीज बचाने के लिए अहम है ये मुकाबला
ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है यह आखिरी टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए अहम है. यह सीरीज बराबरी पर खत्म होगी या फिर इंग्लैंड सीरीज अपने नाम करेंगी इसी मैच से फैसला होगा. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर या फिर ड्रॉ करवाकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: KL Rahul को ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ना चाहती है ये फ्रेंचाइजी, लगा देगी एड़ी चोटी का जोर
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: एक दो नहीं, बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शुमार