IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. यह सीरीज शुरुआत से ही चर्चा में बनी रही है. इस सीरीज के दौरान कई विवाद भी देखने को मिले, जो सुर्खियों में छाई रही और सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बने.
गौतम गंभीर-ओवल क्यूरेटर का विवाद
ओवल टेस्ट से 2 दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर, ली फोर्टिस के बीच झगड़ा हो गया था. दरअसल टीम इंडिया के प्लेयर्स जब प्रैक्टिस कर रहे थे तब फोर्टिस ने गलत लहजे में उन्हें पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा. टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर को यह पंसद नहीं आया और वो क्यूरेटर से जा भिड़े थे. वहीं अगले ही दिन इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की पिच के ऊपर खड़े होने की तस्वीरों ने पिच क्यूरेटर की पोल खोल दी.
बेन स्टोक्स-रवींद्र जडेजा हैंडशेक विवाद
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवे दिन टीम इंडिया की दमदार बैटिंग ने इस मैच को ड्रॉ पर खड़ा कर दिया है. इस मैच के पांचवे दिन के आखिरी सेशन में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपने शतक के करीब थे, लेकिन बेन स्टोक्स ने जडेजा से हैंडशेक कर मैच वहीं ड्रॉ करने के लिए कहा. इस दौरान स्टोक्स ने जडेजा से यह भी कहा कि क्या वो हैरी ब्रूक और बेन डकेट के सामने अपना शतक पूरा करना चाहते हैं, लेकिन जडेजा ने हैंडशेक करने से इनकार कर दिया. इसके बाद जडेजा और सुंदर ने अपना शतक पूरा. यह विवाद काफी चर्चाओं में रहा.
शुभमन गिल इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भिड़े
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट मैच के आखिरी सेशन में देरी से बैटिंग करने आए. इसके बाद जैक क्राउली जानबूझकर मैच का समय बर्बाद कर रहे थे, ताकि दिन का खेल खत्म हो जाए. इसे देख भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गुस्सा आ गया और वो जैक क्राउली से जा भिड़े. गिल क्राउली को उंगली दिखाकर नजर आए थे. यह विवाद भी चर्चा में खूब रहा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या मनमानी कर रहे हैं शुभमन गिल? दोस्ती यारी में इन 3 टैलेंडेट खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में हुआ ड्रामा, साई सुदर्शन की हरकत के कारण RUN-OUT हुए शुभमन गिल, वीडियो वायरल