IND vs ENG: LIVE मैच में हुई गड़बड़, हां-हां ना-ना करते-करते RUN-OUT हो गए शुभमन गिल, वीडियो वायरल

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर रन आउट हो गए. आइए आपको वीडियो दिखाते हैं कि किसकी गलती थी.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर रन आउट हो गए. आइए आपको वीडियो दिखाते हैं कि किसकी गलती थी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shubman gill run out after scoring 21 runs during ind vs eng oval test

shubman gill run out after scoring 21 runs during ind vs eng oval test Photograph: (social media)

Shubman Gill Run Out: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. बारिश बार-बार मैच में खलल डाल रही है और इसी बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. तो आइए आपको गिल के रन आउट का वीडियो दिखाते हैं कि आखिर कप्तान अपना विकेट कैसे गंवा बैठे.

शुभमन गिल रन आउट होकर लौटे पवेलियन

Advertisment

ओवल टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और सेट हो चुके थे. मगर, तभी साथी खिलाड़ी साई सुदर्शन के साथ तालमेल में कमी हुई और वह रन आउट हो गए.

दरअसल, एटकिंसन की फुलिश गेंद को शॉर्ट कवर की ओर डिफेंड किया. हालांकि गेंद एटकिंसन से अधिक दूर नहीं थी. गिल आधी पिच पर थे, जबकि दूसरे छोर पर खड़े साई अपने कप्तान को रोकने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने एक कदम आगे जरूर बढ़ाया, लेकिन फिर वह परिस्थितियों को भांपकर तुरंत वापस लौट गए.

एटकिंसन ने तेजी से बाईं ओर गेंद पर हमला किया, निशाना साधा और स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स उड़ा दिए और भारतीय कप्तान रन आउट हो गए. आपको बता दें, शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार रन आउट हुए हैं. इससे पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेले गए राजकोट टेस्ट मैच में वह रन आउट हुए थे.

गिल के रनआउट के लिए कई यूजर्स सोशल मीडिया पर साई सुदर्शन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें रन पूरा करने के लिए भागना चाहिए था, तो वहीं कई यूजर्स का कहना है कि इस रन आउट में गलती कप्तान की थी. अब आप ही इस वायरल वीडियो को देखिए और जानिए कि इस रन आउट के पीछे किसकी गलती थी.

बारिश ने ओवल टेस्ट में डाला खलल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में बारिश खलल डाल रही है. पहले तो टॉस देरी से हुआ. फिर मैच शुरू तो हुआ, लेकिन 23 ओवर के खेल के बाद बारिश आ गई और मैच को रोक दिया गया. 7.30 बजे दोबारा मैच शुरू हुआ, लेकिन फिर एक बार फिर के कारण मैच को रोक दिया गया.

इस दौरान टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने भारत का स्कोर 85/3 है. जहां, यशस्वी जायसवाल 2, केएल राहुल 14 और कप्तान गिल 21 रन पर रन आउट हुए हैं.

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: ओवल में रुकी बारिश, अब इतने बजे शुरू होगा मैच, सेशंस को लेकर भी आई बड़ी अपडेट

shubman gill run out Shubman Gill cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment