IND vs ENG: ओवल में रुकी बारिश, अब इतने बजे शुरू होगा मैच, सेशंस को लेकर भी आई बड़ी अपडेट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में बारिश ने खलल डाला, लेकिन बारिश अब रुक चुकी है और सेशंस को लेकर अपडेट आ गई है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में बारिश ने खलल डाला, लेकिन बारिश अब रुक चुकी है और सेशंस को लेकर अपडेट आ गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG update rain stop at oval here are all details about sessions Plus extra 30 mins for complete overs

IND vs ENG update rain stop at oval here are all details about sessions Plus extra 30 mins for complete overs Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में बारिश खलल डाल रही है. पहले टॉस में देरी हुई और फिर 23 ओवर के बाद मैच को रोकना पड़ा, जब अचानक ही तेज बारिश होने लगी. मगर, अब ओवल में बारिश रुक गई है और मैच शुरू होने को है. साथ ही बचे हुए दोनों सेशंस को लेकर भी अपडेट आई है.

Advertisment

BCCI ने दिया अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. पहले तो टॉस में देरी हुई, लेकिन मैच टाइम से शुरू हुआ. मगर, 23 ओवर का खेल होने के बाद ओवल में तेज बारिश होने लगी, जिसके कारण खिलाड़ियों ने तुरंत मैदान छोड़ दिया था. 

मगर, अब बारिश रुक चुकी है और 7.30 बजे से मैच दोबारा शुरू हो रहा है. बीसीसीआई ने आधिकारिक अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगर दिन के पूरे ओवर फेंके नहीं जाते हैं, तो आधे घंटे खेल को बढ़ाया जा सकता है.

लंच ब्रेक - स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:05 बजे तक (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से रात 9:35 बजे तक)

टी ब्रेक - स्थानीय समयानुसार शाम 5:05 बजे से शाम 5:25 बजे तक (भारतीय समयानुसार रात 9:35 बजे से रात 9:55 बजे तक)

शाम का सत्र - स्थानीय समयानुसार शाम 5:25 बजे से शाम 7:00 बजे तक (अतिरिक्त 30 मिनट अतिरिक्त)

ऐसे हैं केनिंग्टन ओवल के आंकड़े

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. द ओवल के मैदान पर अब तक कुल 112  मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 30 मैच अपने नाम किए हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट कैप्टन बनते ही ये क्या कर बैठे शुभमन गिल, 21वीं सदी का सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment