IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन बारिश ने काफी देर तक मैच में खलल डाला, लेकिन फिर भी आज का दिन के 64 ओवर का खेल हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिया है. करुण नायर अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद हैं.
टीम इंडिया की रही खराब शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. भारत ने 38 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर एटकिंग्सन का शिकार बने. इसके बाद क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को पवेलियन भेजा. राहुल 14 रन बनाए. वहीं कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर रनआउट हो गए.
साई सुदर्शन 38 रन बनाए, जडेजा सस्ते में लौटे पवेलियन
साई सुदर्शन के रूप में भारत ने चौथा विकेट गंवाया. जोश टंग ने साई सुदर्शन को जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. साई सुदर्शन 108 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. वहीं रवींद्र जडेजा को भी जोश टंग ने अपना शिकार बनाया. जडेजा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एटकिंग्सन ने जुरेल को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया. ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है, लेकिन करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने भारत की पारी को अच्छे से संभाला.
8 साल बाद करुण नायर के बल्ले से निकला पहला अर्धशतक
करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर के बीच 7वें विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 2024 रन बना लिया है. करुण नायर ने शानदार अर्धशतक लगाया. 8 साल बाद करुण नायर के बल्ले से पहला अर्धशतक आया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अंपायर कुमार धर्मसेना ने ऐसा क्या किया इशारा कि खड़ा हो गया विवाद, वीडियो देख समझ जाएंगे
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के वो 3 बड़े विवाद, जिसपर मचा घमासान, सोशल मीडिया पर खूब बने मजेदार मीम्स