ओवल का मैदान भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट की मेजबानी कर रहा है. इस श्रृंखला का नतीजा क्या होगा, यह मैच तय करेगा. इस मुकाबले से पहले ही बड़ा विवाद हो गया. टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ओवल के ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस के साथ झड़प हो गई.
जिसकी मीडिया में काफी चर्चा भी हुई. दोनों पक्षों की ओर से इसपर काफी बयानबाजी भी हुई. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इस पूरे विवाद पपर अपनी राय रखी है.
गंभीर-फोर्टिस विवाद पर बोले गांगुली
ये वाकया मंगलवार 29 जुलाई को हुआ था. टीम इंडिया ओवल में अभ्यास कर रही थी. इस दौरान टीम के हेड कोच और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच काफी कहासुनी हो गई. दरअसल गंभीर और असिस्टेंट कोच सिंताशु कोटक पिच के समीप खड़े थे. तभी फोर्टिस उनके पास आए. उन्होंने गंभीर और सितांशु से 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा.
इसपर गंभीर काफी नाराज हो गए. उन्होंने पलटकर ग्राउंड्समैन से कहा कि वो उन्हें न बताएं क्या करना है क्या नहीं करना है. क्यूरेटर ने फिर मैच रेफरी से उनकी शिकायत करने की बात कही. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस मामले को ज्यादा तूल न देने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: 'उनके पास कोई बॉलिंग नहीं है', ओवल की पिच को लेकर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, इंग्लैंड को लगाई फटकार
पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान
सौरव गांगुली ने बीते दिन न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच विवाद को लेकर कहा,
"मुझे सच में नहीं पता कि गंभीर क्यों नाराज़ थे. सभी कोच और कप्तान ग्राउंड्समैन से बात करते हैं. कभी खुशी से, कभी नाखुशी से. मेरे समय में भी ऐसा हुआ था और आगे भी होगा. इसलिए इसे ज़्यादा तूल न दें".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: जीत के बाद अपनी वाइफ और बच्चों के साथ एबी डिविलियर्स ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, यहां है वीडियो