जीत के बाद अपनी वाइफ और बच्चों के साथ एबी डिविलियर्स ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, यहां है वीडियो

साउथ अफ्रीका चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पहुंच गई. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. जीत के बाद एबी डिविलियर्स ने अपने परिवार के साथ खुलकर जश्न मनाया.

साउथ अफ्रीका चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पहुंच गई. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. जीत के बाद एबी डिविलियर्स ने अपने परिवार के साथ खुलकर जश्न मनाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
A heartwarming video of Ab de villiers celebrating with his wife and kids went viral

जीत के बाद अपनी वाइफ और बच्चों के साथ एबी डिविलियर्स ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, यहां है वीडियो Photograph: (X)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस विजयी रही. बीते 31 जुलाई को इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को एक रन से मात देकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया. आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 3 रन चाहिए थे. मगर अफ्रीकी टीम ने उन्हें एक ही रन बनाने दिया.

Advertisment

आखिरी बॉल पर एबी डिविलियर्स ने वेन पार्नेल के साथ मिलकर एक शानदार रन आउट किया. जीत के बाद साउथ अफ्रीकी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. डिविलियर्स अपनी वाइफ और बच्चों के साथ सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

एबी डिविलियर्स का वीडियो वायरल

एबी डिविलियर्स की कुछ तस्वीरें व वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें वह अपनी वाइफ और बच्चों को गले लगाते व प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है. लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं.

बता दें कि जैसे ही साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, खिलाड़ियों के परिजन मैदान पर आ गए. साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स की वाइफ और उनके बच्चे दौड़कर उनके पास आए और उन्हें गले से लगा लिया. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया.

ये भी पढ़ें: Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान ने जीता पहला टी20, वेस्टइंडीज को 14 रनों से दी शिकस्त, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

फाइनल में पाकिस्तान से होगी टक्कर

साउथ अफ्रीका फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस से टकराएगी. शनिवार 2 अगस्त को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन का मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा. बता दें कि पहले सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया.

नियमों के तहत वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं पाकिस्तानी टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई. इस बार डब्ल्यूसीएल में नया चैंपियन देखने को मिलेगा. पहले संस्करण में इंडिया चैंपियन बनी थी. देखना होगा इस बार कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहती है.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की हालत नाजुक, तीसरे दिन ही जीत की कगार पर पहुंची कीवी टीम

World Championship of Legends ab de villiers de Villiers World Championship of Legends 2025 South Africa Champions Ab De Villiers Video
      
Advertisment