Mohammed Siraj Record: ओवल टेस्ट में दो दिनों का खेल हो चुका है. पहले दिन जहां इंग्लैंड हावी रही. दूसरे दिन भारत ने जबरदस्त वापसी की. जिसमें उनके तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. खासकर मोहम्मद सिराज ने अपनी टीम के लिए कुछ अहम विकेट चटकाए. जिसने मैच का रुख ही मोड़ दिया. सिराज ने इस टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. जिसके बाद उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कद और बढ़ गया.
इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के नंबर वन पेसर जसप्रीत बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे हैं. हालांकि मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है. पहली पारी में 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाजों के ऊपर कहर बरपा दिया.
राइट आर्म पेसर ने 16.2 ओवर में 86 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें कप्तान ओली पोप, सीनियर बैटर जो रूट हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल के विकेट शामिल थे. उन्होंने 12 ओवर के अंतरा में पोप, रूट व बेथेल को पवेलियन भेजा. जिसके बाद इंडियन टीम विपक्षी टीम पर हावी हो गई.
ये भी पढ़ें: 'मुझे उम्मीद नहीं थी उनका इतना बड़ा रिएक्शन आएगा', जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा बयान
ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
मोहम्मद सिराज एक बार फिर भारतीय टीम के लिए अहम गेंदबाज साबित हुए. पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत दी थी. ऐसा लग रहा था कि वह भारत के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब हो जाएगी.
हालांकि सिराज ने एक बेहतरीन स्पेल डालकर अपनी टीम का कमबैक कराया. उन्होंने हैरी ब्रूक का विकेट लेने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मैट को मिलाकर अपने 200 पूरे कर लिए.
उनका अब तक का करियर
भारत के लिए 2017 में डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक मोहम्मद सिराज ने 40 टेस्ट, 44 वनडे व 16 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट की बात करें तो 74 पारियों में उन्होंने 115 विकेट हासिल किए. वहीं एकदिवसीय में राइट आर्म पेसर के 71 विकेट हैं. टी20 फॉर्मैट में सिराज के नाम 14 विकेट दर्ज है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा