'मुझे उम्मीद नहीं थी उनका इतना बड़ा रिएक्शन आएगा', जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा बयान

पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. भारतीय खिलाड़ी ने इसपर बड़ा बयान दिया है.

पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. भारतीय खिलाड़ी ने इसपर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
i was not expecting such big reaction says prasidh krishna on fight with joe root

'मुझे उम्मीद नहीं थी उनका इतना बड़ा रिएक्शन आएगा', जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन दो खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और इंग्लैंड के सीनियर बैटर जो रूट के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. दिन का खेल खत्म होने के बाद 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इसको लेकर अपना बयान दिया.

Advertisment

रूट के साथ लड़ाई पर बोले प्रसिद्ध

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुई गहमागहमी ने काफी सुर्खियां बटोरीं. ये वाकया 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ. प्रसिद्ध की एक गेंद जो रूट को छकाती हुई विकेटकीपर के पास गई. जिसके बाद भारतीय बॉलर इंग्लिश बैटर को कुछ कहते हुए दिखे. अगली बॉल पर राइट हैंड बैटर ने थर्ड मैन और गली के बीच एक बेहतरीन चौका लगाया.

इससे नाराज प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें दोबारा कुछ कड़े शब्द कहे. इस बार जो रूट ने भी पलटकर जवाब दिया. मामला आगे बढ़ता देख ऑन फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने आकर बीच बचाव किया. दूसरे दिन स्टंप्स के बाद प्रसिद्ध कृष्णा प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे. जहां इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों काफी प्रतिस्पर्धी हैं. हालांकि मैदान के बाहर दोनों दोस्त हैं. उनका यह भी कहना था कि यह महज छोटी सी बात थी.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान

"यह एक बहुत छोटी सी बात थी. मुझे लगता है कि हमारे बीच एक प्रतिस्पर्धात्मक भावना है जो सामने आ गया. हम दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं. यह बस थोड़ी-सी हंसी-मज़ाक वाली बात थी और हम दोनों ने इसका आनंद लिया. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे कहे कुछ शब्दों पर उनका इतना बड़ा रिएक्शन आएगा. लेकिन जैसा मैंने कहा, मुझे वह इंसान बहुत पसंद है. वह खेल के दिग्गज हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है जब दो लोग मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और विजेता बनने की चाहत रखते हैं".

पांचवे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी

इंग्लैंड दौरे पर लगातार आलोचनाओं का सामना करने और सीरीज के बीच ड्रॉप होने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी वापसी की. उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 16 ओवर के अपने स्पेल में 62 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 29 वर्षीय पेसर ने जैक क्राउली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन और गस एटकिंसन को आउट कर इंग्लैंड को करारा झटका दिया.

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज का चला ऐसा जादू, इस मामले में पीछे छूट गए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स

ind-vs-eng joe-root IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match Prasidh Krishna Prasidh Krishna Joe Root fight
      
Advertisment