IND vs ENG: मोहम्मद सिराज का चला ऐसा जादू, इस मामले में पीछे छूट गए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का जलवा है. उन्होंने बेन स्टोक्स को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का जलवा है. उन्होंने बेन स्टोक्स को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mohammed siraj is leading wicket taker in ind vs eng test series leave behind ben stokes

mohammed siraj is leading wicket taker in ind vs eng test series leave behind ben stokes Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है. इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. जहां, दोनों ही टीमें अपना बेस्ट देकर जीत दर्ज करना चाहती हैं. इस बीच भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा कारनामा कर लिया है. वह इस सीरीज में लीडिंग विकेटटेकर बन गए हैं.

Advertisment

मोहम्मद सिराज बने नंबर-1

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिल रहा है. सिराज ने इस सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में 35.67 के औसत से 18 विकेट लिए हैं और इसी के साथ वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.

इस लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम अब दूसरे नंबर पर आ गया है, जिन्होंने सीरीज में 17 विकेट चटकाए. तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है, जिनहोंने 3 टेस्ट मैच खेले और 5 पारियों में 14 विकेट झटके. आपको बता दें, ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट लिए और इसी के साथ वह लीडिंग विकेट टेकर बने.

शुभमन गिल हैं नंबर-1 बल्लेबाज

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक खेली गई 9 पारियों में 82.56 के औसत से 743 रन बनाए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में 4 तो भारतीय बल्लेबाज ही हैं.

केएल राहुल 525 रन के साथ दूसरे नंबर पर, ऋषभ पंत 479 रन के साथ तीसरे और रवींद्र जडेजा 463 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर जेमी स्मिथ हैं, जिन्होंने 432 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल विकेट, बने ऐसा करने वाले 25वें भारतीय, यहां मिलेंगे सभी के नाम

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Mohammed Siraj
      
Advertisment