Mohammed Siraj ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल विकेट, बने ऐसा करने वाले 25वें भारतीय, यहां मिलेंगे सभी के नाम

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने ये कारनामा ओली पोप को आउट कर किया.

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने ये कारनामा ओली पोप को आउट कर किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Siraj completes 200 wickets in international cricket

Mohammed Siraj completes 200 wickets in international cricket Photograph: (social media)

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने इस छोटे से करियर में कई बड़े माइलस्टोन हासिल किए हैं और ये स्पेशल डबल सेंचुरी उनके शानदार करियर को दर्शा रही है.

Advertisment

मोहम्मद सिराज ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल विकेट

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं. ओवल टेस्ट शुरू होने से पहले वह इस उपलब्धि से सिर्फ 1 विकेट दूर थे और ओवल में उन्होंने ओली पोप को आउट करते ही ये माइलस्टोन हासिल कर लिया. सिराज भारत की ओर से 200 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 25वें गेंदबाज बन गए हैं.

लिमिटेड ओवर में भी शानदार रहा प्रदर्शन

सिराज ने नवंबर 2017 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से 101 मैचों और 134 पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 29 से अधिक की औसत से 200 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें पांच बार पारी में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा भी शामिल है. याद हो, सिराज ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू एक टी20I मैच से किया था. उन्होंने अपना पहला वनडे जनवरी 2019 में खेला था, जबकि उनका पहला टेस्ट मैच दिसंबर 2020 में आया था.

44 एकदिवसीय मैचों में, सिराज ने 24.04 की औसत से 71 विकेट लिए हैं, जिसमें एक पाँच विकेट भी शामिल है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो, इस तेज़ गेंदबाज़ ने 16 मैचों में 32.28 की औसत से 14 विकेट लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार हैं आंकड़े

ओवल टेस्ट मैच मोहम्मद सिराज के करियर का 41वां टेस्ट मैच है. इस दौरान सिराज ने 31 से अधिक की औसत से कुल 115 विकेट लिए हैं. सिराज ने भारत के लिए 4 बार फाइव विकेट लेने का कारनामा किया है. इंग्लैंड की धरती पर 11 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 36 से अधिक की औसत से 38 विकेट लिए हैं, जिसमें इस श्रृंखला के पहले एजबेस्टन में 6/70 का यादगार प्रदर्शन भी शामिल है.

यहां देखें सभी 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के नाम

953 - Anil Kumble (499 Inns)
765 - Ravichandran Ashwin (379 Inns)
707 - Harbhajan Singh (442 Inns)
687 - Kapil Dev (448 Inns)
615 - Ravindra Jadeja (424 Inns)
597 - Zaheer Khan (373 Inns)
551 - Javagal Srinath (348 Inns)
462 - Mohammed Shami (254 Inns)
457 - Jasprit Bumrah (248 Inns)
434 - Ishant Sharma (280 Inns)
349 - Ajit Agarkar (237 Inns)
306 - Kuldeep Yadav (173 Inns)
301 - Irfan Pathan (195 Inns)
294 - Bhuvneshwar Kumar (243 Inns)
292 - Venkatesh Prasad (218 Inns)
288 - Umesh Yadav (194 Inns)
280 - Ravi Shastri (261 Inns)
273 - Bishan Singh Bedi (128 Inns)
253 - Manoj Prabhakar (195 Inns)
245 - Bhagwat Chandrasekhar (98 Inns)
233 - Ashish Nehra (173 Inns)
217 - Yuzvendra Chahal (148 Inns)
202 - Hardik Pandya (209 Inns)
201 - Sachin Tendulkar (416 Inns)
200*- Mohammed Siraj (134 Inns)

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में हुआ ड्रामा, रूट को आया गुस्सा, अंपायर ने लगा दी प्रसिद्ध कृष्णा की क्लास, वायरल हुआ वीडियो

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng Mohammed Siraj Ollie Pope मोहम्मद सिराज
      
Advertisment