/newsnation/media/media_files/2025/08/02/kl-rahul-kumar-dharmasena-2025-08-02-16-52-25.jpg)
KL Rahul Kumar Dharmasena Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेली जा रही पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच भिड़ंत देखने को मिली. इसके बाद केएल राहुल और अंपायर कुमार धर्मसेना के बीच बहस हो गई.
KL Rahul Kumar Dharmasena Photograph: (Social Media)
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस सीरीज में दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी टकराव हुए. पांचवे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा आपस में भिड़ गए. यह मामला यहीं नहीं रुका. इसके बाद टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल और अंपायर कुमार धर्मसेना के बीच तीखी बहस हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर में जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच भिड़ंत हो गई. दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बाउंसर से जो रूट को चकमा दिया, जिसके बाद वो जो रूट को कुछ कहते नजर आएं. इसके जवाब में रूट ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ा और फिर प्रसिद्ध के ऊपर कुछ तंज कसा. इस पर प्रसिद्ध ने फिर कुछ कहा. वहीं शांत कराने के लिए अंपायर कुमार धर्मसेना ने प्रसिद्ध कृष्णा को चेतावनी दी.
अंपायर कुमार धर्मसेना द्वारा सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा को ही चेतावनी देने पर केएल राहुल ने उनसे सवाल किया, "आप क्या चाहते हैं? हम सिर्फ चुपचाप खेलते रहें?" जिस पर धर्मसेना ने कहा, "अगर आप बल्लेबाजी कर रहें हों तो क्या आपको सही लगेगा कि कोई गेंदबाज आपके पास आकर कुछ कहे? इसलिए नहीं राहुल, आप ऐसा नहीं कर सकते."
केएल राहुल ने फिर पलटकर जवाब दिया, "तो आप चाहते हैं हम सिर्फ बैटिंग करें, बॉलिंग करें और वापस घर चले जाएं?" इसके बाद आखिरी में धर्मसेना ने सख्त लहजे में कहा, " हम मैच खत्म होने के बाद इस पर बात करेंगे... आप मुझसे इस तरह से बात नहीं कर सकते हैं." बता दें कि केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. हालांकि इसे लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
KL Rahul to Dharmasena:
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) August 1, 2025
"What do you want us to do, keep quiet?
"What do you want us to do, bat bowl and go home?"
KL Rahul came to save Prasidh Krishnapic.twitter.com/a6la9HvZB5
You know the matter is serious when Cool personalities like Joe Root and KL Rahul gets Angry pic.twitter.com/P8a71SSZ7Z
— ' (@KLfied__) August 1, 2025
यह भी पढ़ें: Team India को एशिया कप 2025 में लग सकता है बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह को लेकर आ रही है बड़ी अपडेट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'लकी हैं कि बेन डकेट ने कोहनी नहीं मारी', आकाशदीप के सैंडऑफ पर ये क्या बोल गए कोच