IND vs ENG: आकाशदीप की पारी का ड्रेसिंग रूम में खूब मना जश्न, कोच और कप्तान का रिएक्शन हुआ वायरल

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप 66 रन की पारी खेलकर आउट हुए. डेसिंग रूम में इस खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, जिसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप 66 रन की पारी खेलकर आउट हुए. डेसिंग रूम में इस खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, जिसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
akashdeep score 66 runs in oval test dressing room reaction viral on his fabulous innings

akashdeep 66 runs in oval test dressing room reaction viral on his fabulous innings Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में रोमांच का स्तर बढ़ता जा रहा है. तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा, जहां तेज गेंदबाज आकाशदीप ने चौकों की झड़ी लगाकर अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी पूरी की और फिर 66 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी को ड्रेसिंग रूम ने भी जमकर सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो आप इस आर्टिकल में आगे देख सकते हैं.

Advertisment

आकाशदीप ने खेली 66 रनों की शानदार पारी

भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी दिल जीत रहे हैं. ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन साई सुदर्शन के आउट होने पर आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भेजा गया था और अब उन्होंने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी पूरी कर ली है.

फिर, लेकिन, जेमी ओवरटन ने आकाशदीप की इस शानदार पारी पर फुल स्टॉप लगाया, जिसके बाद भारतीय पेसर 94 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटा. आकाशदीप ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए.

ड्रेसिंग रूम ने भी सेलिब्रेट की आकाशदीप की पारी

भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपनी 66 रन की पारी से ओवल टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी किया. जब आकाशदीप ने फिफ्टी लगाई, तो उन्होंने तो मैदान पर इसे सेलिब्रेट किया ही, साथ ही साथ ड्रेसिंग रूम में भी इस फिफ्टी का जश्न मनाया गया. कप्तान शुभमन गिल से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर सभी खुश थे.

इस दौरान देखा गया कि कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा इशारों-इशारों में आकाशदीप को हेलमेट उतारकर सेलिब्रेट करने के लिए कह रहे थे. हालांकि, आकाशदीप शायद समझ नहीं पाए और उन्होंने ऐसे ही जश्न मनाया.

फिर जब आकाशदीप 66 रन की पारी खेलकर आउट होकर वापस लौट रहे थे, तब कप्तान गिल बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे और वहीं बीच में कप्तान ने आकाशदीप को इस पारी के लिए सराहा और ड्रेसिंग रूम में सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन के साथ आकाशदीप का स्वागत किया. बताते चलें, आकाशदीप और यशस्वी जायसवाल के बीच 107 रनों की पार्टनरशिप हुई.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: नाइटवॉचमैन बनकर आए आकाशदीप तो छा गए, महज इतनी गेंदों में जड़ दी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england
      
Advertisment