IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच का रोमांच सेशन दर सेशन बढ़ता जा रहा है. दूसरे दिन के अंत में नाइटवॉचमैन बनकर बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने ओवल में फिफ्टी लगा दी है. उन्होंने अपनी इस पारी में अपने बड़े-बड़े शॉट्स से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.
आकाशदीप ने जड़ी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी
भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी दिल जीत रहे हैं. ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन साई सुदर्शन के आउट होने पर आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भेजा गया था और अब उन्होंने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी पूरी कर ली है.
आकाश ने अपनी इस फिफ्टी के लिए 71 गेंदें लीं और इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए. अपनी बल्लेबाजी से आकाश ने सभी का दिल जीत लिया है और इंग्लिश खेमे को टेंशन में डाल दिया है.
आपको बता दें, आकाशदीप ने इस सीरीज में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 32.42 के औसत से 12 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं. इस पूरी सीरीज में आकाशदीप पहले ऐसे तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अर्धशतक लगाया है.
यशस्वी जायसवाल के साथ बनाई पार्टनरशिप
ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में भले ही भारतीय बल्लेबाज कुछ खास ना कर सके हो, लेकिन दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन हो रहा है. शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरे, लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने 80 प्लस रनों की पार्टनरशिप बना ली है. इस पार्टनरशिप ने कहीं ना कहीं इस मैच में भारत को अपरहैंड दिलाया है. अब यदि यहां से टीम इंडिया ऐसे ही बल्लेबाजी करती है और इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दे पाती है, तो यकीनन मेहमान टीम का पलड़ा भारी होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'लकी हैं कि बेन डकेट ने कोहनी नहीं मारी', आकाशदीप के सैंडऑफ पर ये क्या बोल गए कोच
ये भी पढ़ें: