/newsnation/media/media_files/2025/08/02/yashasvi-jaiswal-made-century-in-oval-test-ind-vs-eng-celebration-video-viral-2025-08-02-18-53-29.jpg)
yashasvi jaiswal made century in oval test ind vs eng celebration video viral Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी चल रही है. इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ दिया है. पहले दिन यशस्वी फिफ्टी बनाकर नाबाद लौटे थे और फिर अपना अधूरा काम दूसरे दिन पूरा किया और सेंचुरी जड़ी. इस सीरीज में यशस्वी ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था और अब सीरीज का अंत भी शतक के साथ किया है.
यशस्वी ने लगाया तूफानी शतक
Yashasvi Jaiswal keeps India ticking with a century of grit and flair 💯#WTC27 | 📝 #ENGvIND: https://t.co/SNl4Ym0dTVpic.twitter.com/k84P0o7ud6
— ICC (@ICC) August 2, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. यशस्वी पहले दिन नाबाद लौटे थे और दूसरे दिन उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 127 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सैंकड़ा बनाया. सलामी बल्लेबाज का इस सीरीज में ये दूसरा शतक है और टेस्ट करियर का 6वीं सेंचुरी है.
इसमें से चार शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक शतक ऑस्ट्रेलिया और एक शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोके हैं. यशस्वी 23 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
यशस्वी जायसवाल का सेलिब्रेशन हुआ वायरल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट में शतक लगाने के बाद उसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि यशस्वी ने पहले शतक बनाया, फिर अपना हेलमेट और ग्लव्स उतारकर जमीन पर रख दिए और ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर सेंचुरी सेलिब्रेट करने लगे. इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर फ्लाइंग किस दिया और फिर हाथ से हार्ट बनाकर अपना प्यार जाहिर किया.
Take a bow 🫡
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 2, 2025
A hundred crafted with fight, determination & intent in tough conditions. #YashaswiJaiswal you - beauty 👏#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 3 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/3V6YCy3sHypic.twitter.com/61tisE3JmK
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 नाइटवॉचमैन, लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं आकाशदीप