/newsnation/media/media_files/2025/08/02/top-5-most-runs-as-nightwatchman-for-india-2025-08-02-18-28-26.jpg)
top 5 Most Runs as Nightwatchman For India Photograph: (social media)
Most Runs as Nightwatchman For India: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप, जो नाइटनवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने आए, तो उन्होंने 66 रनों की पारी खेली. इस तरह वह भारत के लिए बतौर नाइटवॉचमैन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. ऐसे में सवाल उठता है कि बतौर नाइटवॉचमैन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आखिर किसके नाम पर दर्ज है. तो आइए आपको टॉप-5 हाईएस्ट रन स्कोरर नाइटवॉचमैन के बारे में बताते हैं.
आकाशदीप ने खेली 66 रनों की पारी
भारतीय स्टार पेसर आकाशदीप ने भले ही ओवल टेस्ट मैच में पहली पारी में गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन बतौर नाइटवॉचमैन आए इस खिलाड़ी ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने पहले तो 71 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर 94 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. आकाशदीप ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए और इंग्लिश गेंदबाजों को खूब छकाया.
If #AkashDeep can make #GautamGambhir smile, imagine what he did to the bowlers! 😮💨💥#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 3 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/3V6YCy3sHypic.twitter.com/t26nQh3yDh
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 2, 2025
दूसरे नंबर पर पहुंचे आकाशदीप
आकाशदीप के नाम पर गेंदबाजी में तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन अब वह भारत के लिए बतौर नाइटवॉचमैन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, इस लिस्ट में टॉप पर अमित मिश्रा का नाम है, जिन्होंने 2011 में इसी मैदान यानि ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए थे.
ये हैं बतौर नाइटवॉचमैन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 गेंदबाज
84 - Amit Mishra v इंग्लैंड, The Oval, 2011
66 - Akash Deep v इंग्लैंड, The Oval, 2025*
50 - Amit Mishra v बांग्लादेश, चट्टोग्राम, 2010
46 - Irfan Pathan v ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2008
43 - Murali Karthi v बांग्लादेश, ढ़ाका, 2000
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाशदीप की पारी का ड्रेसिंग रूम में खूब मना जश्न, कोच और कप्तान का रिएक्शन हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: नाइटवॉचमैन बनकर आए आकाशदीप तो छा गए, महज इतनी गेंदों में जड़ दी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी