'भारत मेरा सेकेंड होम है', पाकिस्तान को हराने के बाद एबी डिविलियर्स ने दिया दिल जीतने वाला बयान

साउथ अफ्रीका चैंपियन को ट्रॉफी जिताने के बाद एबी डिविलियर्स ने भारत को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो भारतीय फैंस को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है.

साउथ अफ्रीका चैंपियन को ट्रॉफी जिताने के बाद एबी डिविलियर्स ने भारत को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो भारतीय फैंस को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AB De Villiers heart touching statement after winning wcl 2025 says india is my second home

AB De Villiers heart touching statement after winning wcl 2025 says india is my second home Photograph: (SOCIAL MEDIA)

AB De Villiers: साउथ अफ्रीका चैंपियन ने पाकिस्तान चैंपियन को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. फाइनल में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया. इस शानदार जीत के बाद कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारत को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो हर भारतीय फैन का दिल जीत लेगा. तो आइए बताते हैं को इंडिया को सेकेंड होम बताते हुए डिविलियर्स ने क्या कहा...

Advertisment

एबी डिविलियर्स का दिल जीतने वाला बयान

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि एबी डिविलियर्स को भारत काफी ज्यादा पसंद है. इतना ही नहीं भारतीय फैंस भी मिस्टर 360 डिग्री को भी खूब प्यार करते हैं. शनिवार की रात एबीडी ने WCL में खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद उनका इंडिया को लेकर एक बयान सामने आया है, जो वाकई दिल जीतने वाला रहा.

एबी डिविलियर्स ने कहा, 'भारत मेरा दूसरा घर है. मुझे इस देश की संस्कृति, यहां के लोगों और क्रिकेट के प्रति उनके जुनून से प्यार हो गया है.'

भारत में लंबा वक्त बिताते हैं एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स को भारत से काफी प्यार है और ये उन्होंने पहली बार नहीं, कई बार कहा है. आईपीएल में रिटायरमेंट लेने से पहले तक वह लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे, जहां उन्हें खूब प्यार मिला. हालांकि, अभी भी रिटायरमेंट के बाद भी वह आईपीएल के दौरान नजर आते हैं. IPL 2025 में जब आरसीबी ने ट्रॉफी उठाई तो डिविलियर्स भी स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर इस ट्रॉफी का खूब जश्न मनाया था.

पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर उठाई ट्रॉफी

डब्ल्यूसीएल 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियन का सामना पाकिस्तान चैंपियन से हुआ. जहां, पाकिस्तान की टीम ने 196 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने एबी डिविलियर्स की शतकीय पारी की बदौलत सिर्फ 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाशदीप के लिए अपनी पहली फिफ्टी से भी ज्यादा स्पेशल कुछ और था, खुद किया खुलासा

sports news in hindi cricket news in hindi AB De Villers WCL 2025
      
Advertisment