'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी

IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के खत्म होने के बाद जो रूट ने मोहम्मद सिराज की तारीफों के पुल बांधे और इस दौरान उन्होंने मियां भाई को वॉरियर बताया.

IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के खत्म होने के बाद जो रूट ने मोहम्मद सिराज की तारीफों के पुल बांधे और इस दौरान उन्होंने मियां भाई को वॉरियर बताया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
joe root says mohammed siraj is a warrior after ind vs eng oval test day 4

joe root says mohammed siraj is a warrior after ind vs eng oval test day 4 Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है.जहां, भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट की जरूरत है, तो वहीं इंग्लैंड को 35 रन बनाने हैं. मगर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद शतकवीर जो रूट ने मोहम्मद सिराज की तारीफ में जो कहा, वो वाकई दिल जीतने वाला है. आइए बताते हैं रूट ने क्या-क्या कहा.

Advertisment

जो रूट ने क्या कहा?

ओवल टेस्ट मैच में एक बार फिर जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में शतक लगाकर आउट हुए. मगर, फिर दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने मोहम्मद सिराज को लेकर जो बयान दिया, वह वाकई दिल जीतने वाला रहा. रूट ने अपने बयान में सिराज को सच्चा योद्धा बताया.

रूट ने कहा, 'वह एक कैरेक्टर, एक रियल वॉरियर हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे आप अपनी टीम में देखना चाहते हैं. वह इसी तरह का कैरेक्टर हैं. वह भारत के लिए अपना सब कुछ देता है, और इसका श्रेय उसे जाता है, जिस जुनून के साथ वह क्रिकेट को अपनाता है. कभी-कभी उसमें बनावटी गुस्सा आ जाता है, जिसे मैं साफ देख सकता हूं. वह वास्तव में एक बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन वह अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत करता है. वह एक बहुत ही कुशल खिलाड़ी है; यही कारण है कि उसने इतने सारे विकेट लिए हैं.'

सिराज हैं हाईएस्ट विकेटटेकर

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए इंग्लैंड के साथ खेली जा रही ये सीरीज कमाल की रही है. वह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 36.85 के औसत से 20 विकेट झटके हैं. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया है. सिराज ने 26 ओवर फेंके, जिसमें 95 रन दिए और 2 विकेट भी लिए.

जो रूट ने किया कमाल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के लिए भी ये सीरीज कमाल रही है. वह इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं. उन्होंने 67.12 के औसत से 537 रन बनाए. वहीं, ओवल टेस्ट की बात करें, तो उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया है. अब देखने वाली बात है कि भारत जीत हासिल करने के लिए 4 विकेट ले पाता है या फिर इंग्लिश टीम 35 रन बना पाती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 में खेलेंगा या नहीं? MS Dhoni ने बता दिया, डॉक्टर ने क्या दी है ये खास सलाह

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ना रोहित, ना ड्रेसिंग रूम, यशस्वी जायसवाल ने खास शख्स को दिया था फ्लाइंग किस, खुद किया खुलासा

 

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england जो रूट भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment