IND vs ENG: ओवल के मैदान पर खेले गए सांस रोक देने वाले मैच में भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हरा दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने सबसे कम रन से पहली बार कोई मैच जीता है. टीम इंडिया के इस जीत के हीरो मोहमम्द सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने हारी हुई बाजी को पलटा और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया.
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम इतिहास के पन्ने में हो गया दर्ज
ओवल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को सिर्फ 6 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है. इस मैच में टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाज मोहमम्द सिराज (Mohammed Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने जो गेंदबाजी की है वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया है.
इंग्लैंड की शुरुआत नहीं रही थी खास
भारत के लिए 374 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. इंग्लैंड ने 106 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. क्राउली सिर्फ 14 रन बनाए. बने डकेट ने 54 रनों की पारी खेली. जबकि इस मैच में कप्तानी कर रहे ओली पोल 27 रन बनाए, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी ने इंग्लैंड को इस मैच में वापसी करा दिया थी.
जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी
जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 211 गेंदों पर 195 रनों की साझेदारी हुई. 301 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवाया. हैरी ब्रूक 98 गेंदों पर 111 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद 5 रन के भीतर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए. यहां से टीम इंडिया की उम्मीद एक बार फिर जाग गई. जैक बेथल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट. जबकि जो रूट 105 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट हॉल लेकर भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत
ओवल टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी में टीम इंडिया के दोनों तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर पूरी तरह शिकंजा कस लिया था. ऐसे लगा थी कि चौथे दिन ही भारत इस मैच को जीत लेगा, लेकिन बारिश की वजह से चौथा दिन का खेल जल्द खत्म हो गया. सिराज ने जेमी स्मिथ को 2 रन और जेमी ओवरटन 9 रन और गस एटकिंसन 17 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को आउट किया और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. सिराज ने इस मैच में कुल 9 विकेट चटकाए. पहली पारी में 4 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया.
यह भी पढ़ें: 'देश को आपकी जरूरत है', विराट कोहली को मिस कर रहे हैं शशि थरूर, लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल