IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जो 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई. सीरीज में भरपूर रोमांच था और आखिरी मैच के आखिरी दिन तक परिणाम का पता नहीं था. यकीनन आने वाले काफी समय तक इस सीरीज के बारे में बात होने वाली है. बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और खूब छक्के-चौके लगाए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं.
ऋषभ पंत
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपने जज्बे से दिल जीतने वाले ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया. उन्होंने इस सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें 479 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 17 छक्के निकले, जो सबसे अधिक रहे.
शुभमन गिल
इस लिस्ट में दूसरा नाम कप्तान शुभमन गिल का है. कप्तान गिल इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. उन्होंने खेले गए 5 मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 छक्के निकले.
3- जेमी स्मिथ
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ का नाम तीसरे नंबर पर है. जेमी ने 5 मैचों की 9 पारियों में 434 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए.
4- वॉशिंगटन सुंदर
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने 4 मैचों की 8 पारियों में 284 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के निकले. सुंदर ने इंग्लैंड के साथ खेली टेस्ट सीरीज में मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने के लिए शतकीय पारी खेली थी, जो काफी यादगार रही.
5- हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. ब्रूक ने 5 मैचों की 9 पारियों में 481 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 7 छक्के भी जड़े.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने कितने रन बनाए? जो उन्हें चुना गया इंग्लैंड का मैन ऑफ द सीरीज
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हुई ड्रॉ, अब कौन रखेगा ट्रॉफी?