/newsnation/media/media_files/2025/08/04/why-harry-brook-won-player-of-the-series-england-how-many-runs-score-harry-brook-2025-08-04-17-41-20.jpg)
why harry brook won player of the series england how many runs score harry brook Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए ड्रॉ पर खत्म हुई. दोनों ही टीमों की तरफ से कमाल का खेल दिखाया गया. इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे अधिक रन बनाए, फिर भी इंग्लैंड की तरफ से ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जो रूट को दी गई. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हैरू ब्रूक को ये अवॉर्ड क्यों मिला?
हैरी ब्रूक का सीरीज में कैसा प्रदर्शन रहा?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक का प्रदर्शन शानदार रहा. सीरीज के पहले मैच में हैरी ब्रूक 99 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे और शतक से चूक गए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह शून्य पर ही विकेट गंवा बैठे थे. हालांकि, फिर दूसरे टेस्ट मैच में बर्मिंघम में इस खिलाड़ी ने 158 रनों की शतकीय पारी खेली.
दूसरी पारी में 23 रन बनाए. लॉर्ड्स में ब्रूक का बल्ला शांत रहा था, उन्होंने 11 और 23 रन की पारी खेली और मैनचेस्टर में भी वह 3 रन ही बना सके. लेकिन, आखिरी टेस्ट में फिर अपना फॉर्म दिखाया. पहली पारी में 53 रन बनाए और दूसरी पारी में 111 रन बनाए. ब्रूक ने 5 मैचों की 9 पारियों में 53.44 के औसत से 481 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक आए.
ब्रूक को क्यों चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज?
भारत के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा जो रूट ने किया. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 67.12 के औसत से 537 रन बनाए. इस दौरान रूट ने 3 शतक लगाए. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रूट को नहीं बल्कि ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज क्यों चुना गया. ये फैसला काफी चौकाने वाला रहा कि ब्रूक को आखिर प्लेयर ऑफ द सीरीज क्यों चुना गया, जबकि वह ये अवॉर्ड जो रूट को दे सकते थे.
शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. उन्होंने नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आने वाले गिल ने खेले गई 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए, जिसमें एक दोहरा शथक शामिल रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हुई ड्रॉ, अब कौन रखेगा ट्रॉफी?