Mohammed Siraj: इंग्लैंड के साथ खेले गए ओवल टेस्ट मैच में 6 रनों से मिली जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज ड्रॉ करने में सफल रही, जिसमें मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा. ओवल टेस्ट में उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया और सीरीज में हाईएस्ट विकेटटेकर भी रहे. इस शानदार जीत के बाद सिराज ने बताया कि मैच जीतने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ.
मोहम्मद सिराज ने क्या कहा?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट मैच के बाद बताया कि उनका पहला प्यार क्रिकेट है. मैच जीतने के बाद अपने इमोशंस को बयां करते हुए मियां भाई ने कहा, 'जब मैच खत्म हुआ तो मेरे अंदर काफी सारे इमोशंस चल रहे थे. डीके भाई (दिनेश कार्तिक) सवाल पूछने आए तो मैं घबरा गया था. वो इंग्लिश में कुछ पूछ रहे थे,लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं था, मुझे याद नही था की क्या बोलना है. मै सच कहूं तो क्रिकेट मेरा पहला प्यार है. जब मै मैच में अच्छा नहीं करता या मेरी टीम हारती है, तो ऐसा लगता है जैसे दिल टूट गया हो. अंदर से ब्रेकअप जैसा महसूस होता है.'
मोहम्मद सिराज ने किया कमाल का प्रदर्शन
इंग्लैंड के साथ खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में रोमांच चरम पर था. आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए थे और इंग्लैंड को जीतने के लिए 35 रन बनाने थे. तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए और 6 रन से भारत को जीत दिलाई. इसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत 2-2 ड्रॉ करने में सफल रहा.
इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया. वह इस सीरीज में एकलौते भारतीय बॉलर रहे, जिन्होंने सभी 5 मैच खेले. उन्होंने खेले गए 5 मैचों में 32.43 के औसत से 23 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक बार फोर विकेट हॉल और 2 बार फाइव विकेट हॉल लिया.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है? इतनी कुल नेट वर्थ
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज ड्रॉ कराने के लिए मोहम्मद सिराज को BCCI से मिलेगा स्पेशल 'बोनस', रकम होगी इतनी