/newsnation/media/media_files/2025/08/05/mohammed-siraj-net-worth-and-how-much-salary-bcci-gave-to-him-2025-08-05-14-04-02.jpg)
Mohammed Siraj net worth and how much salary bcci gave to him Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Mohammed Siraj BCCI Salary: इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का बोलबाला रहा. उनकी खतरनाक गेंदों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और वह सीरीज में हाईएस्ट विकेटटेकर रहे. इसके बाद से ही हर तरफ सिराज की ही बात हो रही है. तो आइए हम भी आपको बताते हैं कि बीसीसीआई अपने इस स्टार को कितनी सैलरी देती है.
BCCI मोहम्मद सिराज को कितनी सैलरी देती है?
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई है, जो अपने खिलाड़ियों को मोटी सैलरी भी देता है. मोहम्मद सिराज की बात करें, तो उन्हें BCCI ने ग्रेड A में रखा है, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. हालांकि, इसके अलावा, उनको हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, हर वनडे के लिए 6 लाख और हर एक टी20 के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलते हैं. साथ ही आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस जैसे फाइव विकेट हॉल के लिए बोर्ड की तरफ से 5 लाख रुपये बोनस के रूप में मिलते हैं.
सिराज को गुजरात टाइटंस देती है मोटी सैलरी?
भारतीय क्रिकेटर्स को बोर्ड जितनी सैलरी देता है उससे अधिक सैलरी उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी से मिलती है. मोहम्मद सिराज को जहां बोर्ड सालाना 5 करोड़ रुपये देता है, वहीं उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस हर सीजन के लिए उन्हें 12.25 करोड़ रुपये देती है, क्योंकि पिछले सीजन ही इस टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन से खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.
कई बड़ी ब्रांड को एंडॉर्स करते हैं सिराज
भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज सिराज कई बड़ी ब्रांडों के लिए विज्ञापन भी करते हैं. इनमें My11Circle, थम्सअप, कॉइनस्विचकुबेर, एसजी क्रिकेट, निप्पन पेंट और माईफिटनेस जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं. इससे सिराज की करोड़ों की कमाई होती है.
कितनी है मोहम्मद सिराज की नेट वर्थ?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मौजूदा टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. 2019 से लिमिटेड और 2020 से सिराज टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. वैसे तो उनकी नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 57 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर है इस भारतीय का नाम
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज ड्रॉ कराने के लिए मोहम्मद सिराज को BCCI से मिलेगा स्पेशल 'बोनस', रकम होगी इतनी