New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/05/washington-sundar-2025-08-05-20-17-44.jpg)
Washington Sundar Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया.
Washington Sundar Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: ओवल के मैदान पर खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर लिया. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में स्टार ऑलराउंडर सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया है.
BCCI ने अपनी बेवसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दूसरे ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जडेजा कह रहे हैं वॉशिंगटन ये ले, आ जा बेटे. इस पर ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हैं. वहीं सुंदर कहते हैं कि इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैच खेलकर अच्छा लगा. मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. एक टीम के रूप में हमने हर दिन यही सोचकर खेला. जो ऊर्जा थी खासकर फील्डिंग में, हम हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े थे. इस सभी के लिए धन्यवाद.
वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के 4 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला. इस खिलाड़ी ने अपनी ऑलराउंडर प्रदर्शन का खासा प्रभावित किया. सुंदर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया. उन्होंने सीरीज के चार मैचों में कुल 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा. चौथे टेस्ट मैच में जहां मैच फंसा हुआ था और टीम इंडिया की हार तय लग रही उस वक्त वाशिंगटन सुंदर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया. इसी दौरान उन्होंने शतक लगाया था. वहीं गेंदबाजी करते हुए इस सीरीज में सुंदर ने 7 विकेट चटकाए.
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱
— BCCI (@BCCI) August 5, 2025
What happened in the #TeamIndia dressing room right after a memorable win at Kennington Oval 😊 🤔
Watch 🎥 🔽 #ENGvINDhttps://t.co/1qEZWSZmK2
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की क्या है ICC Test Ranking? जानकर नहीं होगा विश्वास