IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ Team India के लिए कौन बना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज? जडेजा ने बेटे बोलकर दिया अवॉर्ड

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Washington Sundar

Washington Sundar Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: ओवल के मैदान पर खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर लिया. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्रजडेजा और मोहम्मद सिराजनेकमालकाप्रदर्शनकिया. वहीं टीम इंडिया की ड्रेसिंगरूममेंस्टारऑलराउंडरसुंदरकोइम्पैक्टप्लेयरऑफसीरीजकाअवॉर्ड दिया गया है.

Advertisment

रवींद्रजडेजा ने वाशिंगटन सुंदर को दिया अवॉर्ड

BCCI ने अपनी बेवसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्रजडेजा दूसरे ऑलराउंडरवॉशिंगटन सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जडेजा कह रहे हैं वॉशिंगटन ये ले, आ जा बेटे. इस पर ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हैं. वहीं सुंदर कहते हैं कि इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैच खेलकर अच्छा लगा. मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. एक टीम के रूप में हमने हर दिन यही सोचकर खेला. जो ऊर्जा थी खासकर फील्डिंग में, हम हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े थे. इस सभी के लिए धन्यवाद. 

वाशिंगटन सुंदर ने किया दमदार प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के 4 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला. इस खिलाड़ी ने अपनी ऑलराउंडर प्रदर्शन का खासा प्रभावित किया. सुंदर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया. उन्होंने सीरीज के चार मैचों में कुल 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा. चौथे टेस्ट मैच में जहां मैच फंसा हुआ था और टीम इंडिया की हार तय लग रही उस वक्त वाशिंगटन सुंदर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया. इसी दौरान उन्होंने शतक लगाया था. वहीं गेंदबाजी करते हुए इस सीरीज में सुंदर ने 7 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG टेस्ट सीरीज के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की क्या है ICC Test Ranking? जानकर नहीं होगा विश्वास

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'बॉउंड्री काउंट से Team India ने जीती सीरीज', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं लिए इंग्लैंड के मजे, मीम्स हुआ वायरल

Ravindra Jadeja Washington Sundar वाशिंगटन सुंदर भारत-इंग्लैंड ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment