IND vs ENG 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने कुल 754 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कुल 23 विकेट लेकर सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. चलिए जानते हैं कि इन दोनों प्लेयर्स आईसीसी रैंकिंग्स (ICC Rankings) में किस स्थान पर हैं.
शुभमन गिल की ICC टेस्ट रैंकिंग
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस वक्त आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में 9वें नंबर पर हैं. गिल की रेटिंग 754 है. वहीं टॉप-10 में गिल के अलावा ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल भी हैं. पंत अभी 7वें नंबर पर जबकि जायसवाल 8वें पायदान पर हैं. फिलहाल टॉप-5 में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है.
मोहम्मद सिराज की ICC Test Rankings
मोहम्मद सिराज की बात करें तो वो ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-20 में भी नहीं हैं. सिराज अभी टेस्ट रैंकिंग में 27वें स्थान पर हैं. सिराज की रेटिंग 605 है. टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. जबकि रवींद्र जडेजा 14 पायदान पर हैं.
ICC टेस्ट में भारत के टॉप-5 बल्लेबाज
ऋषभ पंत - 7वां स्थान
यशस्वी जायसवाल - 8वां स्थान
शुभमन गिल - 9वां स्थान
रवींद्र जडेजा - 29वां स्थान
केएल राहुल - 36वां स्थान
ICC टेस्ट में भारत के टॉप-5 गेंदबाज:
जसप्रीत बुमराह - पहला स्थान
रवींद्र जडेजा - 14वां स्थान
मोहम्मद सिराज - 27वां स्थान
कुलदीप यादव - 28वां स्थान
वाशिंगटन सुंदर - 46वां स्थान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'बॉउंड्री काउंट से Team India ने जीती सीरीज', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं लिए इंग्लैंड के मजे, मीम्स हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान गिल और करुण नायर का ये सेलिब्रेशन वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा, जमकर हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें: 'भारतीय क्रिकेट के डिक्शनरी से हमेशा के लिए गायब हो जाएगा', ये कहते हुए किसपर भड़के सुनील गावस्कर